फुलेरा दूज 2025 कब है Phulera Dooj Kab Hai 2025

फुलेरा दूज शुभ मुहूर्त्त Phulera dooj Shubh Muhurat 2025

Phulera Dooj Kab Hai 2025Phulera Dooj Kab Hai 2025 पंचांग के अनुसार, फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को फुलेरा दूज का पर्व मनाया जाता है. इस दिन भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी की विशेष पूजा अर्चना की जाती है इसके साथ ही इस दिन ब्रज में श्री कृष्ण और राधा के साथ फूलों की होली खेलने की भी परंपरा है। मान्यता है की फुलेरा दूज का दिन मांगलिक और अन्य शुभ कार्यो के लिए शुभ होता है। आइये जानते है साल 2025 में फुलेरा दूज की सही तिथि, पूजा का शुभ मुहूर्त, फुलेरा दूज क्यों मनाई जाती है, महत्व और इस दिन किये जाने वाले उपाय क्या है|

फुलेरा दूज शुभ मुहूर्त 2025 Phulera dooj Date Time 2025

  1. साल 2025 में फुलेरा दूज 1 मार्च शनिवार को मनाई जाएगी|
  2. द्वितीया तिथि आरंभ – 01 मार्च को प्रातःकाल 03:16 मिनट|
  3. द्वितीया तिथि समाप्त – 02 मार्च को प्रातःकाल 12:09 मिनट|
  4. गोधूलि पूजा मुहूर्त – शाम 06:26 मिनट से लेकर शाम 06:51 मिनट|
  5. पूजा का अभिजीत मुहूर्त- दोपहर 12:06 मिनट से दोपहर 12:54 बजे|

फुलेरा दूज पूजा विधि Phulera dooj Vidhi

फुलेरा दूज के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करें और फिर श्री राधा-कृष्ण का ध्यान करते हुए व्रत का संकल्प लें. श्री राधा-कृष्ण को गंगाजल से स्नान कराएं, गोपी चंदन का तिलक करे नए वस्त्र पहनाये, इसके बाद घूप दीप, पुष्प, नैवेद्य, अक्षत अर्पित कर पंचामृत, माखन मिश्री, खीर, फल और मिठाई का भोग लगाएं.

फुलेरा दूज का महत्व Phulera Dooj Importance

ज्योतिष अनुसार फुलेरा दूज का दिन सभी तरह के दोषों से मुक्त माना जाता है। जिस कारण इस दिन कोई भी शुभ और मांगलिक काम किए जाते हैं। इसे अबूझ मुहूर्त भी कहा जाता है। इस शुभ अवसर पर राधा कृष्ण मंदिरों में भव्य पूजा का आयोजन किया जाता है भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी को रंग बिरंगे फूल अर्पित किए जाते हैं। मान्यता है की आज के दिन ऐसा करने से सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है। साथ ही जीवन में खुशियों का आगमन होता है।

फुलेरा दूज उपाय Phulera dooj ke upay

  1. शास्त्रों के अनुसार फुलेरा दूज के दिन भगवन श्री कृष्ण और राधा रानी की पूजा करनी चाहिए इससे दांपत्य जीवन में मधुरता बढ़ती है.
  2. आज के दिन राधा रानी और श्रीकृष्ण को पीले फूल, पीले वस्त्र अर्पित कर बेसन के लड्डू या माखन मिश्री का भोग लगाना चाहिए.
  3. फुलेरा दूज के दिन राधाजी को श्रृंगार सामग्री अर्पित करने से जल्द विवाह के योग बनते हैं।
  4. राधा-कृष्ण को प्रेम का प्रतीक माना गया है ऐसे में फुलेरा दूज के दिन गुलाल और इत्र अर्पित करने से प्रेम जीवन में प्रेम बढ़ता है.
  5. इस दिन राधा कृष्ण की प्रतिमा के सामने बैठकर 11 बार श्री राधा कृपाकटाक्ष और श्री कृष्ण कृपा कटाक्ष का पाठ करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
error: