पापाकुंशा एकादशी व्रत Papakunsha Ekadashi Importance 2021
Papakunsha Ekadashi Date Time 2021- शास्त्रों में एकादशी व्रत का बहुत अधिक महत्व बताया गया है. हिन्दू पंचांग के अनुसार आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को पापांकुशा एकादशी कहते हैं। इस दिन भगवान पद्मनाभ की पूजा की जाती है। कहा जाता है कि इस एकादशी का व्रत करने से इस व्रत के प्रभाव से व्यक्ति को तप के समान फल की प्राप्ति होती है। इस दिन भगवान् विष्णु जी की पूजा करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है. आज हम आपको साल 2021 आश्विन मास की पापाकुंशा एकादशी व्रत की सही तारीख, पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, व्रत के पारण का समय, नियम और और इस व्रत के उपायों के बारे में बताएँगे.
पापाकुंशा एकादशी व्रत शुभ मुहूर्त 2021 Papakunsha Ekadashi Date time 2021
- साल 2021 में आश्विन शुक्ल पापाकुंशा एकादशी का व्रत 16 अक्टूबर शनिवार के दिन रखा जायेगा|
- एकादशी तिथि प्रारम्भ होगी – 15 अक्टूबर सायंकाल 06:02 मिनट पर|
- एकादशी तिथि समाप्त होगी – 16 अक्टूबर सायंकाल 05:37 मिनट पर|
- एकादशी व्रत के पारण का समय होगा – 17 अक्टूबर प्रातःकाल 06:23 मिनट से प्रातःकाल 08:40 मिनट तक|
पापाकुंशा एकादशी पूजा विधि Papakunsha Ekadashi Puja Vidhi
पापाकुंशा एकादशी के दिन सुबह स्नान के बाद स्वच्छ वस्त्र धारण कर सर्वप्रथम सूर्यदेव को जल का अर्घ्य दें और इसके बाद भगवान विष्णु जी की प्रतिमा पूजास्थल पर स्थापित करे अब प्रतिमा को चन्दन लगाकर फल फूल धूप-दीप और नैवेद्य के साथ भगवान विष्णु जी को भोग लगाएं. इसके बाद एकादशी व्रत में विष्णु मंत्र आरती और एकादशी व्रत कथा पढ़े या सुने. एकादशी के दिन फलाहार व्रत के बाद द्वादशी के दिन पारण मुहूर्त में व्रत का पारण कर ब्राह्मण को भोजन कराकर दान दक्षिणा देने के बाद एकादशी व्रत द्वादशी के दिन पारण मुहूर्त में खोलें।
पापाकुंशा एकादशी नियम Papakunsha Ekadashi Vrat Niyam
- यदि आप एकादशी का व्रत रखते है तो आज के दिन चावल से परहेज करे.
- एकादशी के दिन व्रत रखने वाले व्यक्ति को एक समय फलहार करना चाहिए.
- पापाकुंशा एकादशी के दिन व्रत वाले दिन किसी भी व्यक्ति पर क्रोध नहीं करना चाहिए.
- एकादशी का व्रत करने वाले व्यक्ति को ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए।
- एकादशी तिथि से एक दिन पहले दशमी तिथि को सात्विक भोजन ग्रहण करना चाहिए और रात्रि 12 बजे के बाद कुछ भी ग्रहण न करें।
- एकादशी के दिन घर में तामसिक भोजन नहीं बनाना चाहिए बल्कि सात्विक भोजन ही बनना चाहिए।
पापाकुंशा एकादशी उपाय Papakunsha Ekadaashi 2021
- यदि आप घर में आर्थिक संपन्नता चाहते है तो पापाकुंशा एकादशी के दिन शाम के समय भगवान विष्णु के सामने घी का दीपक जलाकर उन्हें बेसन के लड्डू का भोग लगाएं.
- यदि आप किसी काम में सफलता प्राप्त करना चाहते है तो इस दिन भगवान विष्णु की पूजा के समय एक हल्दी की गांठ पूजा स्थल पर रखें और अगले दिन जब भी उस काम को करने के लिये घर से निकलें तो वही हल्दी की गांठ पीले कपड़े में लपेटकर अपने साथ ले जाए इससे आपको कार्यो में सफलता की प्राप्ति होती है.
- इस दिन भगवान विष्णु जी के साथ माता लक्ष्मी जी का पूजन करने से सुख समृद्धि बढ़ती है.