नरक चतुर्दशी कब है 29 या 30 अक्टूबर 2024 Narak chaturdashi 2024

नरक चतुर्दशी शुभ मुहूर्त Narak chaturdashi Khariddari Shubh Muhurat

Narak chaturdashi 2024 दीपावली रौशनी का पर्व है जो पूरे 5 दिनों का होता है इसकी शुरुवात धनतेरस से होती है और भाईदूज के दिन इस पर्व का समापन होता है. दिवाली से ठीक एक दिन पूर्व कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि छोटी दिवाली मनाई जाती है. इसे नरक चतुर्दशी भी कहा जाता है. इस दिन प्रदोष काल में यम देव के नाम का दीपक जलाने की परंपरा है. आइये जानते है साल 2024 में नरक चतुर्दशी या छोटी दिवाली कब है 29 या 30 अक्टूबर, चतुर्दशी तिथि कब से कब तक, यम दीप जलाने का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और जानते है आखिर क्यों जलाया जाता है यम का दीपक|

नरक चतुर्दशी शुभ मुहूर्त 2024 Narak chaturdashi Shubh muhurat 2024 

  1. साल 2024 में नरक चतुर्दशी 30 अक्टूबर को होगी|
  2. चतुर्दशी तिथि प्रारंभ – 30 अक्टूबर दोपहर 01:16 मिनट |
  3. चतुर्दशी तिथि समाप्त – 31 अक्टूबर दोपहर 03:53 मिनट |
  4. नरक चतुर्दशी को सूर्यास्त के बाद प्रदोष काल में यम का दीपक जलाया जाता है इसीलिए 30 अक्टूबर को नरक चतुर्दशी मनाई जाएगी|

यम का दीपक पूजा विधि Narak chaturdashi Puja Vidhi

शास्त्रों के अनुसार यम का दीपक जलाने के लिए एक चौमुखी दीपक या कोई सामान्य दीपक लें सकते हैं. यह दीपक 4 बतियो का होना चाहिए इसमें 4 बत्तियां इस प्रकार लगाएं जो चारों दिशाओं को इंगित करती हों. इसके बाद दीपक में सरसों का तेल डालकर दीपक जलाये और इस दीपक को जलाने के बाद पूरे घर में घुमा दें अब इस दीपक को घर के मुख्य द्वार पर दक्षिण दिशा में रख देना चाहिए और यम देवता से परिवार की रक्षा की कामना करनी चाहिए.

क्यों जलाते है यम का दीपक Narak chaturdashi 2024

शास्त्रों में दिवाली की एक रात पहले यम का दीपक जलाने की परंपरा है. यह दीपक यमराज के लिए जलाया जाता है. मान्यता है कि नरक चतुर्दशी के दिन यम का दीपक जलाने से परिवार में अकाल मृत्यु का भय नहीं रहता. नरक चतुर्दशी को यम का दीपक जलाने वाले जातकों पर यम की कृपा होती है.

error: