नाग पंचमी पूजा विधि Nag Panchami Upay 2024
नाग पंचमी शुभ मुहूर्त 2024 Nag Panchami 2024 Date
- साल 2024 में नाग पंचमी का त्यौहार 9 अगस्त शुक्रवार को मनाया जायेगा|
- पञ्चमी तिथि प्रारम्भ होगी – 9 अगस्त प्रातःकाल 12:36 मिनट पर|
- पञ्चमी तिथि समाप्त होगी – 10 अगस्त प्रातःकाल 03:14 मिनट पर|
- पूजा का शुभ मूहूर्त होगा – प्रातःकाल 05:47 मिनट से प्रातःकाल 08:27 मिनट तक|
नाग पंचमी पूजा विधि Nag Panchami Puja Vidhi
शास्त्रों के अनुसार नाग पंचमी के दिन प्रातः स्नान के बाद स्वच्छ वस्त्र धारण कर पूजास्थल में एक चौकी पर नागदेव का चित्र या प्रतिमा स्थापित करे. इसके बाद जल में कच्चा दूध, घी, चीनी मिलाकर उनका अभिषेक करे इसके बाद हल्दी, रोली, चावल और फूल चढ़ाकर नाग देवता की पूजा करें। पूजा के बाद आरती कर नागपंचमी व्रत कथा पढ़े या सुनें।
इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2024.
नाग पंचमी क्या करे क्या ना करे Nag Panchami Importance
- नाग पंचमी के दिन व्रत करना शुभ होता है.
- नाग पंचमी के दिन नाग देवता की पूजा करते समय उन्हें दूध, मिठाई और फूल चढ़ाने चाहिए.
- जिस व्यक्ति की कुंडली में राहु केतु की दशा हो उन्हें नाग पंचमी के दिन नाग देवता का पूजा से लाभ मिलता है.
- नाग देवता को पीतल के लोटे से दूध नहीं चढ़ाना चाहिए बल्कि इसके लिए तांबे के लोटे का उपयोग करना चाहिए.
- नाग पंचमी के दिन खेती का काम और पेड़ों को काटने से बचना चाहिए.
- नागपंचमी के दिन भगवान शिव के साथ नागदेव की भी पूजा करनी चाहिए.