मोक्षदा एकादशी शुभ मुहूर्त 2024 Mokshada Ekadashi 2024 Date Time
Mokshada Ekadashi 2024 Kab Hai हिन्दू पंचांग के अनुसार मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को मोक्षदा एकादशी कहते है. मोक्षदा एकादशी का व्रत मोक्ष प्रदान करने वाला माना गया है. एकादशी का दिन भगवान विष्णु जी को समर्पित है मान्यता है की मोक्षदा एकादशी व्रत और पूजा के प्रभाव से पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है. आइये जानते है साल 2024 मोक्षदा एकादशी व्रत की सही तिथि, पूजा व पारण का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और इस व्रत में किये जाने वाले उपाय क्या है.|
मोक्षदा एकादशी तिथि व शुभ मुहूर्त 2024 Mokshada Ekadashi Date Time 2024
- साल 2024 में मोक्षदा एकादशी का व्रत 11 दिसंबर बुधवार रखा जायेगा
- एकादशी तिथि प्रारम्भ होगी – 11 दिसंबर प्रात:काल 03:42 मिनट
- एकादशी तिथि समाप्त होगी – 12 दिसंबर प्रात:काल 01:09 मिनट
- पारण का शुभ मुहूर्त होगा – 12 दिसंबर प्रात:काल 07:05 मिनट से प्रात:काल 09:09 मिनट तक
मोक्षदा एकादशी पूजा विधि Mokshada Ekadashi Vrat Puja Vidhi
मोक्षदा एकादशी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नानादि से निवृत्त होकर व्रत का संकल्प ले और फिर घर व पूजास्थल को स्वच्छ कर पूरे घर व पूजास्थल में गंगाजल का छिड़काव करे. सबसे पहले भगवान विष्णु प्रतिमा को गंगाजल से स्नान कराकर उन्हें चन्दन का तिलक कर पीले वस्त्र अर्पित करें. अब प्रतिमा के सामने धुप दीप जलाकर उन्हें तुलसी पत्र, फल और मेवे अर्पित करे इसके बाद विष्णु मंत्रो का जाप करे और अंत में व्रत कथा पढ़कर आरती करें।
मोक्षदा एकादशी उपाय Mokshada Ekadashi Upay 2024
- धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मोक्षदा एकादशी के दिन घर में कामधेनु गाय की प्रतिमा लाना शुभ होता है. इससे घर में माता लक्ष्मी का वास रहता है।
- इस दिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है.
- इस दिन दूध, दही, शहद, मिश्री, गंगाजल मिलकर भगवान विष्णु का अभिषेक करने से मनोकामना पूरी होती है.
- आज के दिन एकाक्षी नारियल की विधिवत पूजा कर उसे धन रखने के स्थान पर रखने से आर्थिक लाभ होता है.