ज्येष्ठ गणेश चतुर्थी शुभ मुहूर्त 2023 May Chaturthi Date Time 2023

विनायक चतुर्थी पूजा विधि Magha Vinayak Vrat Pooja Vidhi 

May Chaturthi Date Time 2023 हिन्दू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक माह में शुक्ल पक्ष की चतुर्थी के दिन विनायक चतुर्थी व्रत होता है. 2023 में ज्येष्ठ माह की विनायक चतुर्थी 23 मई मंगलवार को पड़ रही है. इस दिन देवों के देव महादेव के पुत्र भगवान गणेश की पूजा-उपासना की जाती है। भगवान गणेश जी को गजानन, लंबोदर, विनायक, विघ्नहर्ता, एकदन्त, कई नामों से जाना जाता है। मान्यता है कि भगवान गणेश की पूजा से सुख, शांति और धन की प्राप्ति होती है। साथ ही जीवन के संकट दूर होते हैं। आइये जानते है ज्येष्ठ शुक्ल गणेश विनायक चतुर्थी पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, वर्जित चन्द्रदर्शन समय और इस दिन किये जाने वाले उपाय क्या है|

गणेश चतुर्थी शुभ मुहूर्त 2023 Vinayak Chaturthi 2023

  1. साल 2023 में ज्येष्ठ विनायक चतुर्थी का व्रत 23 मई मंगलवार को रखा जाएगा |
  2. चतुर्थी तिथि प्रारम्भ होगी- 22 मई रात्रि 11:18 मिनट पर |
  3. चतुर्थी तिथि समाप्त होगी – 24 मई प्रात: 12:57 मिनट पर |
  4. मध्याह्न पूजा का शुभ मुहूर्त होगा – सुबह 10:56 मिनट से दोपहर 01 बजकर 40 मिनट|
  5. वर्जित चन्द्रदर्शन का समय – प्रातःकाल 08:06 मिनट से रात्रि 10:48 मिनट|

गणेश चतुर्थी पूजा विधि Vinayak Chaturthi Vrat Puja Vidhi

शास्त्रों के अनुसार विनायक चतुर्थी व्रत में प्रातः काल स्नानादि के बाद लाल या पीले वस्त्र धारण कर व्रत का संकल्प ले और पूजा स्थल पर पीला या लाल कपड़ा बिछाकर भगवान गणेश जी की मूर्ति स्थापित कर उनका जलाभिषेक करें तथा उन्हें सिंदूर का तिलक लगाएं. अब उनकी अति प्रिय चीज दूर्वा, फल, फूल और मिष्ठान अर्पित करें. अब गणेश जी के मंत्रों का जाप करें. अंत में व्रत कथा पढ़कर आरती करे. अगले दिन पंचमी तिथि में व्रत का पारण करें.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2023.

ज्येष्ठ विनायक चतुर्थी उपाय Vinayak Chaturthi Mahaupay

  1. इस साल ज्येष्ठ मास की विनायक चतुर्थी पर बेहद शुभ संयोग बन रहा क्योंकि इसी दिन ज्येष्ठ माह का तीसरा बड़ा मंगलवार का व्रत भी रखा जाएगा. ऐसे में गौरी पुत्र गणेश जी के साथ साथ बजरंगबली को प्रसन्न करने के लिए हनुमान जी की पूजा करे.
  2. इस शुभ योग में गणेश जी और हनुमान जी को सिंदूर अर्पित करें इससे मनोकामना पूरी होती है.
  3. मंगलवारी विनायक चतुर्थी के दिन गणेश जी को 21 लड्डू और मोदक का भोग लगाए इससे घर में सुख समृद्धि आती है.
  4. इस दिन गणेश जी 21 दूर्वा अर्पित करे.
error: