खरमास या मलमास 2023 कब से कब तक Malmas Kya Kare Kya Na Kare

खरमास क्या करे क्या न करें Kharmas 2023

Malmas Kya Kare Kya Na KareMalmas Kya Kare Kya Na Kare शास्त्रों में शुभ व मांगलिक कार्य करने के लिए मुहूर्त निकाले जाते हैं. जिससे उस काम का शुभ फल मिल सके कहा जाता है की ग्रह-नक्षत्रों की शुभ स्थितियों के अनुसार सही समय पर किए गए काम ज्‍यादा से ज्‍यादा शुभ फल देते हैं. हिंदू धर्म में शुभ व मांगलिक कामों को करने के लिए कुछ महीनों और तिथियों को अशुभ बताया गया है. जैसे की खरमास में कोई भी शुभ या मांगलिक कार्य शादी, मुंडन, गृहप्रवेश आदि संस्‍कार नहीं किए जाते हैं. खरमास को मलमास भी कहते हैं. जल्‍द ही दिसंबर में खरमास या मलमास शुरू होने जा रहा है. आइये जानते है मलमास कब से कब तक रहेगा, खरमास कब होता है और इस माह में क्या करे क्या न करे|

खरमास कब होता है Kharmas Kab Hota Hai

ज्योतिष अनुसार जब सूर्य धनु राशि में प्रवेश करते हैं, तब खरमास लगता है. सूर्य एक महीने तक धनु राशि में भ्रमण करते हैं. इस दौरान सारे शुभ-मांगलिक कार्य वर्जित रहते हैं. सूर्य के धनु में गोचर करने को धनु संक्रांति कहते हैं.

खरमास या मलमास कब से कब तक Malmas starting date 2023

हिंदू पंचांग के अनुसार, साल 2023 में 16 दिसंबर 2023 को सूर्य धनु राशि में प्रवेश करेंगे, इस दिन धनु संक्रांति है. 16 दिसंबर 2023 से खरमास भी शुरू हो जायेगा और 15 जनवरी 2024 को खरमास समाप्‍त होगा.खरमास एक महीने तक चलेगा.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2023.

खरमास या मलमास में क्या करे क्या न करें Malmas kya kare

  1. शास्त्रों के अनुसार खरमास में सगाई, शादी-विवाह, मुंडन, गृहप्रवेश, किसी भी नए काम की शुरुआत, निवेश, घर या गाड़ी खरीदना जैसे कार्य वर्जित माने जाते है.
  2. इस माह में पिले वस्त्र, भोजन आदि का दान करना शुभ होता है.
  3. इस माह में ब्राह्मण, गुरु, गाय की सेवा करने से पुण्य फलों की प्राप्ति होती है.
  4. इस मास में श्रीमद्भागवत गीता, श्रीराम कथा वाचन, विष्णु सहस्रनाम स्तोत्र का पाठ और ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ मन्त्र का प्रतिदिन 108 बार जप करना चाहिए।
  5. खरमास या मलमास में तामसिक चीजों से परहेज करना चाहिए.
  6. इस माह में मुख्य रूप से भगवान् विष्णु जी की पूजा करनी चाहिए.
  7. खरमास के दौरान सूर्य को नियमित रूप से जल देना चाहिए और आदित्य ह्रदय स्तोत्र का पाठ करना शुभ होता है.
  8. खरमास के पूरे महीने में तुलसी की पूजा करनी चाहिए.
error: