Know what to keep in mind in Shraddha जानें श्राद्ध में किन बातो का ध्यान रखें

श्राद्ध में कैसे करें पितरों को खुश How to Please Ancestors in Hindi –

keep in mind in Shraddha keep in mind in Shraddha जैसा की आप सभी जानते ही होंगे कि श्राद्ध पक्ष शुरू हो चूका है। पितृपक्ष में पितृगण का श्राद्ध तर्पण करने से पितर प्रसन्न होकर शुभ फल देते हैं। यही नहीं इससे परिवार में सुख शांति भी हमेशा बनी रहती है।

पर क्या आप जानते हैं कि श्राद्ध में कैसे आप अपने पितरो को खुश कर सकते हैं, कई बार हम कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं जो हमें पता भी नहीं होती हैं और हम अपने पितरों को नाराज कर देते हैं. जी हां दोस्तों बहुत सी ऐसी बाते हैं जो श्राद्ध के समय में हमें ध्यान में रखनी चाहिए. तो आज हम आपको बताएंगे कि श्राद्ध के समय में आपको किन बातों का खास ध्यान रखना चाहिए.

इसे भी पढ़ें  –

निरादर न करें Kisi Ka Niradar Naa Kare Keep in Mind in Shraddha-

जी हाँ दोस्तों ऐसा कहा जाता है कि इन दिनों में पितर किसी भी रूप में आपके घर पर आ सकते हैं। तो इसलिए भूलकर भी इन दिनों अपने दरवाजे पर आने वाले किसी भी जीव का निरादर ना करें। उन्हें पत्थर से न मारें और उन्हें कुछ खाने को दें.

भोजन कराएं Pashu Pakshiyon KO Bhojan De –

keep in mind in Shraddha कहा जाता है कि पितृ पक्ष में पशु पक्षियों को अन्न – जल देना बहुत ही लाभदायक होता है ऐसा करने से आपकी सभी परेशानिया खतम हो जाती हैं और आपके पितृ भी आपसे खुस होते हैं। इन्हें भोजन देने से पितृगण संतुष्ट होते हैं और उनका आशीर्वाद आप पर हमेशा बना रहता है.

सात्विक भोजन करें Satvik Bhojan Kare –

keep in mind in Shraddha जी हाँ दोस्तों जो व्यक्ति पितरों का श्राद्ध करता है उसे पितृ पक्ष में ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए। अर्थात श्राद्ध पुर होने तक उस व्यक्ति को सात्विक भोजन करना चाहिए. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो इससे पितृ नाराज हो सकते हैं.

जानें क्या खाएं Kyaa Na Kahye –

जी हाँ इस बात का भी खाश ध्यान रखें पितृ पक्ष के दौरान चना, मसूर, सरसों का साग, सत्तू, जीरा, मूली, काला नमक, लौकी, खीरा एवं बासी भोजन नहीं खाना चाहिए.

ब्राह्मणों को भोजन करवाएं Brahmano Ko Bhojan Karaye –

keep in mind in Shraddha जी हाँ दोस्तों पितृ पक्ष में पितरों को प्रसन्न करने के लिए ब्राह्मणों को भोजन करवाना बहुत ही अच्छा माना जाता है। पर इस बात का भी खाश ध्यान रखें कि भोजन पूर्ण सात्विक एवं धार्मिंक विचारों वाले ब्राह्मण को ही करवाना चाहिए।

जानवरो को हानि पहुंचाए Janwaron Ko Haani Naa Phunchaye –

keep in mind in Shraddha जी हाँ दोस्तों शास्त्रों के अनुसार ऐसा माना जाता है कि पितृ पक्ष में कुत्ते, बिल्ली, और गायों को किसी भी प्रकार की हानि नहीं पहुंचानी चाहिए। इससे आपको पितरों का आशीर्वाद नहीं मिलता है.

नए कपडे पहनें Naye kapde Naa Pehne –

keep in mind in Shraddha मान्यताओं के अनुसार ऐसा माना जाता है कि पितृ पक्ष के दौरान कोई भी नए वस्त्र नहीं पहनने चाहिए और न ही नए कपड़े खरीदने चाहिए, ये शुभ नहीं माना जाता है.

error: