Vastu Tips for Rasoi Ghar in Hindi किचन में किस दिशा में बनाएं खाना वास्तु टिप्स –
kitchen Right Direction लोग अक्सर घर बनाते समय वास्तुशास्त्र के जानकारों से सलाह लेते हैं और ये सही भी है। ऐसा कहा जाता है कि घर को अगर वास्तुशास्त्र के नियमों के अनुसार बनाया जाये तो घर से कई मुसीबते खत्म हो जाती हैं.
और आपको कभी भी किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है। वास्तुशास्त्र में रसोईघर को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है। कहा जाता है कि हमारे घर के कई वास्तदोष रसोईघर से जुड़े होते हैं। अगर वास्तुशास्त्र के नियमों के अनुसार किचन बनाया जाये तो कहा जाता है कि ये बहुत शुभ होता है. kitchen Right Direction इसलिए जब कभी भी आप माकन बनाने कि सोचें तो किचन से संबंधित वास्तु को ध्यान में जरूर रखें. तो आज हम आपको बताएंगे कि किचन में किन बातों का ध्यान रखना ज्यादा जरुरी होता है
दक्षिण–पश्चिम दिशा की ओर मुंह करके ना बनाये खाना Kitchen Right Direction –
जी हाँ दोस्तों इस बात का खाश ध्यान रखें कभी भी दक्षिण-पश्चिम दिशा की ओर मुंह करके खाना नहीं पकाना चाहिए ये सही नहीं माना जाता है। वास्तुअनुसार ऐसा कहा जाता है कि ऐसा करने से घर की शांति भंग होती है और आपके घर में नकारात्मकता आती है। कोशिश करें कि इस दिशा में मुँह करके खाना कभी ना बनाएं.
घर में हो सकते हैं लड़ाई–झगड़े Kitchen Vastu Tips –
जी हाँ अगर किसी भी घर में खाना दक्षिण-पश्चिम दिशा की ओर मुंह करके बनाया जाता है तो आपके घर में लड़ाई-झगड़े ज्यादा हो सकते हैं और आपके घर में शांति भी नहीं रहती। kitchen Right Direction वास्तुशास्त्र में इसे अशुभ माना जाता है। इसलिए ध्यान रखें कि खाना कभी भी दक्षिण-पश्चिम दिशा की ओर मुंह करके ना बनाएं.
इसे भी पढ़ें –
दक्षिण दिशा की ओर मुंह करके खाना बनाना अशुभ होता है Right Direction Kitchen Vastu –
जी हाँ दोस्तों होता अगर घर की महिलाएं दक्षिण दिशा की ओर मुंह करके खाना पकाती हैं तो ये बिलकुल भी शुभ नहीं माना जाता है, kitchen Right Direction इससे आपके घर की आर्थिक स्थिति पर भी प्रभाव पड़ता है जी हाँ आपके पास धन बिलकुल भी नहीं रुकता और आपके खर्चे भी बड़ सकते हैं.
किस दिशा में बनाएं खाना Kitchen Home Vastu Tips in Hindi –
खाना हमेशा पूर्व दिशा की ओर मुंह करके बनाना चाहिए अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में सुख शांति बनी रहे और आपके घर के किसी सदस्य को कोई रोग न हो तो आपको पूर्व दिशा की ओर मुंह करके खाना बनाना चाहिए। वास्तुशास्त्र में पूर्व दिशा की ओर मुंह करके खाना बनाने को बहुत शुभ माना जाता है।
रसोई में पश्चिम दिशा की ओर मुँह करके खाना बनाना अशुभ होता है Kitchen Vasu Tips –
जी हाँ दोस्तों अगर आप सही दिशा की ओर मुँह करके खाना नहीं बनाते हैं तो आपको बीमारियों का सामना भी करना पद सकता है. वास्तुशास्त्र में कहा गया है कि अगर कोई महिला या पुरुष पश्चिम दिशा की ओर मुंह करके खाना बनाते हैं तो घर के लोगों को कई बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है।
स्नान करके ही बनाएं खाना Kitchen Effective Vastu Tips –
ही हाँ दोस्तों कई लोगो की आदत होती हैं की वो बिना नहाये ही खाना बनाना शुरू कर देते हैं, kitchen Right Direction वास्तु अनुसार ये बिलकुल भी सही नहीं माना जाता है, ऐसा करने से भी आपके घर नकारात्मक्ता आती है, इसलिए हमेशा ध्यान रखें खाना हमेशा नहाने के बाद ही बनाएं ओर एक बात का खाश ध्यान रखें कभी भी किचन में जूते चप्पल पहन कर ना जाएं.
FAQ-
प्रश्न- वास्तुअनुसार किचन की सही दिशा कौन सी है?
उत्तर- किचन हमेशा दक्षिण-पूर्व के कोने जिसे आग्नेय कोण भी कहते है में ही बनाना शुभ होता है.
प्रश्न- वास्तु के अनुसार रसोईघर का कलर कैसा होना चाहिए?
उत्तर- वास्तुशास्त्र अनुसार रसोईघर के लिए शुभ कलर सफ़ेद और क्रीम हो सकता है.
प्रश्न- वास्तुअनुसार किचन में पीने का पानी किस स्थान पर रखना चाहिए?
उत्तर- वास्तुअनुसार किचन में पीने का पानी उत्तर पूर्व दिशा की ओर रखना चाहिए.
प्रश्न- रसोईघर में सिंक की उचित दिशा कौन सी है?
उत्तर- रसोईघर में सिंक की उचित दिशा नार्थ वेस्ट शुभ मानी गयी है.
प्रश्न- रसोई में किस रंग के ग्रेनाइट का इस्तेमाल करना चाहिए?
उत्तर- रसोई में हरे, महरून या फिर सफेद रंग के पत्थरों का इस्तेमाल करना चाहिए किचन में काले रंग के ग्रेनाइट लगाने से बचना चाहिए.
प्रश्न- किचन में फ्रिज कहाँ रखे?
उत्तर- किचन में फ्रिज उत्तर-पश्चिम दिशा में रखना चाहिए.
Question- Where should be the kitchen as per Vastu?
Answer- The kitchen should be South East direction as per vastu.
Question- Which direction is best for kitchen?
Answer- South East direction should be best for the kitchen.
Question- What is the proper direction of sink in the kitchen?
Answer- The proper direction of sink in the kitchen is considered as North West.
Question- Which color granite should be used in the kitchen?
Answer- In the kitchen should be used in green, Red or white stones and avoid black granite in the kitchen.