खरमास कब से कब तक 2024 Kharmas Malmas Kab Se Kab Tak 2024

खरमास क्या करे क्या न करें Malmas Kya Kare Kya Na Kare

Kharmas Malmas Kab Se Kab Tak 2024Kharmas Malmas Kab Se Kab Tak 2024 खरमास का महीना बेहद महत्वपूर्ण होता है इस माह में शुभ काम वर्जित माने जाते है। ज्योतिष अनुसार सूर्यदेव के धनु और मीन राशि में प्रवेश करने पर खरमास लगता है। खरमास साल में दो बार लगता है जिसकी अवधि 30 दिनों की होती हैं। खरमास में कोई भी शुभ या मांगलिक कार्य शादी, मुंडन, गृह प्रवेश आदि संस्कार नहीं किए जाते हैं. आइये जानते है दिसंबर 2024 में खरमास कब से कब तक है और इस माह में क्या करे क्या न करे|

खरमास या मलमास कब शुरू है 2024 Malmas starting date 2024

हिंदू पंचांग के अनुसार, साल 2024 में 15 दिसंबर 2024 को सूर्य देव रात्रि 10:19 मिनट पर धनु राशि में प्रवेश करेंगे। इस दिन धनु संक्रांति है. 15 दिसंबर 2024 की रात्रि में खरमास प्रारम्भ हो जायेगा.

खरमास 2024 कब समाप्त होगा Kharmas 2024

ज्योतिष अनुसार सूर्य देव धनु राशि में करीब 1 माह तक रहेंगे. इस वजह से खरमास भी एक महीने का होगा. सूर्य देव जब धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करते हैं तो उस समय खरमास का समापन होता है. साल 2025 में सूर्य देव 14 जनवरी मंगलवार को मकर राशि में प्रवेश करेंगे, उसी दिन खरमास का समापन हो जाएगा. उसके बाद से ही मांगलिक कार्य प्रारंभ होंगे. साल 2025 में मकर संक्रांति 14 जनवरी को मनाई जाएगी.

खरमास में क्या करे क्या न करें Kharmas Kya Kare Kya Na Kare

  1. शास्त्रों में खरमास की अवधि को अशुभ माना गया है इसीलिए इस दौरान शुभ व मांगलिक कार्य नहीं करने चाहिए.
  2. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार खरमास के दौरान सूर्यदेव और भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए|
  3. खरमास में जरूरतमंदों को दान करना चाहिए।
  4. इस माह में ब्राह्मण, गुरु, गाय की सेवा करना शुभ होता है|
  5. खरमास में कोई भी नए कार्य की शुरुवात नहीं करनी चाहिए.
  6. खरमास में तामसिक चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए|
  7. खरमास में तुलसी की पूजा करनी चाहिए|
  8. इस दौरान पवित्र नदियों में स्नान करने से पुण्य फलों की प्राप्ति होती है।
error: