करवाचौथ व्रत कब है अक्टूबर में 2025 Karwa Chauth Vrat October 2025

करवा चौथ पूजा-विधि Karwa Chauth Puja Vidhi

Karwa Chauth Vrat October 2025 पंचांग के अनुसार हर साल कार्तिक माह से कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवाचौथ का व्रत किया जाता है. यह व्रत सुहागन महिलाये पति की लंबी उम्र और बेहतर स्वास्थ्य के लिए रखती है. इस व्रत में सूर्योदय से लेकर चंद्रोदय तक जल व अन्न ग्रहण नहीं किया जाता है. इस व्रत में गणेश जी के साथ शिव-पार्वती, करवा माता और चंद्रदेव की पूजा की जाती है. आइये जानते है साल 2025 में अक्टूबर के महीने में करवाचौथ व्रत कब रखा जायेगा, पूजा का शुभ मुहूर्त, चन्द्रमा को अर्घ्य देने का समय, महत्व और इसकी पूजा विधि क्या है|

करवाचौथ कब है 2025 Karwa Chauth Vrat 2025

  1. साल 2025 में करवाचौथ का व्रत 10 अक्टूबर शुक्रवार को रखा जाएगा|
  2. चतुर्थी तिथि प्रारम्भ – 9 अक्टूबर रात्रि 10:54 मिनट|
  3. चतुर्थी तिथि समाप्त – 10 अक्टूबर रात्रि 07:38 मिनट|

करवाचौथ व्रत शुभ मुहूर्त 2025 Karwa Chauth Vrat Shubh Muhurt 2025

  1. पूजा का शुभ मुहूर्त – 10 अक्टूबर सायंकाल 05:57 मिनट से 07:11 मिनट तक|
  2. चन्द्रोदय का समय – रात्रि 08:13 मिनट|
  3. व्रत की संपूर्ण अवधि – प्रातःकाल 06:19 मिनट से रात्रि 08:13 मिनट

करवा चौथ व्रत पूजा-विधि Karwa Chauth Vrat Puja Vidhi

मान्यता अनुसार करवाचौथ व्रत के दिन सूर्योदय से पूर्व स्नान के बाद निर्जल व्रत का संकल्प लेकर सरगी ग्रहण करनी चाहिए. इसके बाद पूजास्थल को अच्छी तरह से साफ़ कर कलश की स्थापना करे और गेरू व पिसे हुए चावलों के घोल से करवा माता का चित्र बनाकर गणेशजी व शिव-पार्वती की प्रतिमा चौकी पर स्थापित कर विधिवत पूजा करे. माँ को सुहाग का सामान अर्पित करे, व्रत कथा पढ़े या सुने अंत में सभी की आरती करे. रात्रि में चंद्रोदय के बाद छलनी से चंद्र दर्शन कर चन्द्रमा को अर्घ्य देकर धूप दीप जलाकर प्रसाद अर्पित करे इसके बाद पति का आशीर्वाद लेकर व्रत सम्पन्न करे.

करवा चौथ व्रत का महत्व Karwa Chauth Vrat Mahatva

करवा चौथ का व्रत पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए रखा जाता है। यह व्रत विवाहित महिलाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है ये व्रत दांपत्य जीवन में अपार खुशियां लेकर आता है. करवाचौथ व्रत सावित्री के पतिव्रता धर्म को दिखाता है. इस दिन चंद्रमा को अर्घ्य देने से कुंडली में चंद्र की स्थति मजबूत होती है.

error: