करवाचौथ व्रत तिथि पूजा मुहूर्त 2024 Karwa Chauth Vrat 2024

करवा चौथ व्रत पूजा-विधि नियम Karwa Chauth Date Time 2024

Karwa Chauth VraKarwa Chauth Vrat 2024t 2024 पंचांग के अनुसार करवा चौथ का व्रत कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है। इस व्रत के प्रभाव से महिलाओ को अखंड सौभाग्य का वरदान मिलता है. करवाचौथ के व्रत में सोलह श्रृंगार का विशेष महत्व होता है इस व्रत को  पूरा दिन निर्जल कर रात्रि में चंद्र देव की पूजा के बाद व्रत संपन्न किया जाता है. आइये जानते है साल 2024 में करवाचौथ व्रत कितनी तारीख को है, पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और इस व्रत में किये जाने वाले खास कार्य क्या है.

करवाचौथ व्रत शुभ मुहूर्त 2024 Karwa Chauth Vrat Tithi Shubh Muhurt 2024

  1. साल 2024 में करवाचौथ का व्रत 20 अक्टूबर रविवार को रखा जाएगा
  2. पूजा का शुभ मुहूर्त – 20 अक्टूबर सायंकाल 05:46 मिनट से 07:02 मिनट तक
  3. चन्द्रोदय का समय – रात्रि 07:54 मिनट
  4. व्रत की संपूर्ण अवधि – प्रातःकाल 06:25 मिनट से रात्रि 07:54 मिनट
  5. चतुर्थी तिथि प्रारम्भ – 20, अक्टूबर प्रातःकाल 06:46 मिनट
  6. चतुर्थी तिथि समाप्त – 21, अक्टूबर प्रातःकाल 04:16 मिनट

करवा चौथ व्रत पूजा-विधि Karwa Chauth Vrat Puja Vidhi

करवाचौथ के दिन व्रती महिला को सूर्योदय से पूर्व उठकर स्नान के बाद व्रत का संकल्प लेकर सास द्वारा दी हुई सरगी सूर्योदय से पूर्व ही ग्रहण करनी चाहिए. इसके बाद सोलह श्रृंगार कर पूजा स्थल में कलश स्थापना करे और गेरू व पिसे हुए चावलों के घोल से करवा का चित्र बनाकर पूरे शिव परिवार की प्रतिमा स्थापित कर विधिवत पूजा करे. माँ गौरी को सुहाग का सामान अर्पित कर व्रत कथा पढ़े या सुने. अंत में सास का आशीर्वाद लेकर उन्हें करवा भेंट करे. इसके बाद रात्रि में चंद्रोदय के बाद छलनी से चंद्र दर्शन करे और चन्द्रमा को अर्घ्य देकर धूप-दीप अर्पित करे इसके बाद पति का आशीर्वाद लेकर व्रत सम्पन्न करे.

करवा चौथ व्रत के दौरान क्या करें Karwa Chauth Upay

  1. शास्त्रों के अनुसार करवा चौथ के दिन विवाहित महिलाओं को 16 श्रृंगार जरूर करना चाहिए। साथ ही हाथों में मेहंदी भी लगानी चाहिए। धार्मिक मान्यता अनुसार जो महिलाएं करवा चौथ पर 16 श्रृंगार करके करवा माता की पूजा करती हैं, उन्हें अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद मिलता है।
  2. इस दिन लाल रंग के वस्त्र पहनना शुभ होता है.
  3. करवा चौथ पर विधिवत पूजा के बाद व्रत कथा कथा सुनकर चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद ही व्रत का पारण करना चाहिए।
  4. करवा चौथ पर सुखी वैवाहिक जीवन के लिए भगवान गणेश जी को दूर्वा अर्पित कर गुड़ की 21 गोलियां बनाकर चढ़ानी चाहिए.
  5. करवा चौथ के दिन लाल सिन्दूर, इत्र, केसर और चने की दाल का दान करना शुभ माना गया है।
error: