कामिका एकादशी पूजा विधि Ekadashi Puja Vidhi
Kamika Ekadashi Kab Hai 2023 पंचांग के अनुसार प्रत्येक वर्ष सावन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी के दिन कामिका एकादशी व्रत रखा जाता है। वैसे तो हर महीने के कृष्ण और शुक्ल पक्ष में एकादशी आती है लेकिन सावन के महीने में कृष्ण पक्ष की एकादशी बहुत खास होती है क्योकि यह श्रावण माह की पहली एकादशी है. साल की सभी एकादशियों की तरह इस एकादशी के दिन भी भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. मान्यता है की कामिका एकादशी व्रत केप्रभाव से 88 हजार ब्राह्राणों को भोजन कराने का पुण्य और 7 पीढ़ियों तक के पितरो को तृप्ति प्राप्त होती है. आइये जानते है साल 2023 कामिका एकादशी व्रत तिथि, पूजा मुहूर्त, पूजा विधि और इस दिन किये जाने वाले उपाय क्या है|
कामिका एकादशी व्रत शुभ मुहूर्त 2023 Kamika Ekadashi Date time 2023
- साल 2023 में कामिका एकादशी का व्रत 13 जुलाई गुरुवार को रखा जायेगा|
- एकादशी तिथि प्रारम्भ – 12, जुलाई सायंकाल 05:59 मिनट पर|
- एकादशी तिथि समाप्त – 13, जुलाई सायंकाल 06:24 मिनट पर|
- पूजा का शुभ मुहूर्त – प्रातःकाल 10.43 मिनट से दोपहर 12.27 मिनट|
- पारण का समय होगा – 14 जुलाई प्रातःकाल 05:32 मिनट से प्रातःकाल 08:18 मिनट|
- पारण के दिन द्वादशी समाप्त होने का समय – रात्रि 07:17 मिनट|
कामिका एकादशी पूजा विधि Kamika Ekadashi Puja Vidhi
एकादशी व्रत की शुरुआत दशमी तिथि से हो जाती है। शास्त्रों के अनुसार दशमी के दिन सात्विक भोजन ग्रहण करना चाहिए. अगले दिन एकादशी की सुबह स्नान के बाद व्रत का संकल्प ले और पूजास्थल पर भगवान् विष्णु प्रतिमा स्थापित कर प्रतिमा के सामने धूप-दीप जलाये. अब फल-फूल, तिल, दूध, पंचामृत व तुलसी दल अर्पित करें और विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें. इसके बाद व्रत कथा पढ़कर आरती करे. अगले दिन द्वादशी की सुबह व्रत का पारण कर ब्राह्मण को दान-दक्षिणा देकर विदा करे.
एकादशी नियम Kamika Ekadashi Niyam
- एकादशी नियमानुसार इस दिन चावल नहीं खाने चाहिए.
- इस दिन तामसिक भोजन, लहसुन, प्याज और मसुर की दाल का सेवन भी नहीं करना चाहिए.
- एकादशी के दिन तुलसी की पत्तियों को तोडना वर्जित माना गया है. पूजा में इस्तेमाल करने के लिए एक दिन पहले ही तुलसी की पत्तियों को तोड़ ले।
- एकादशी के व्रत में सूर्यास्त के बाद खाना नहीं खाना चाहिए.
- इस दिन ब्राह्मणों या जरूरतमंदो को दान करना चाहिए.
- एकादशी व्रत का पारण अगले दिन यानी द्वादशी तिथि को ही करना चाहिए।
इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2023.
कामिका एकादशी उपाय Kamika Ekadashi Upay
- कामिका एकादशी के दिन सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करे और पीले रंग के वस्त्र पहनें. इसके बाद तुलसी की माला से ॐ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का तीन माला जाप करें इससे मनोकामना पूरी होती है.
- इस दिन भगवान विष्णु को तुलसी के पत्ते अर्पित करने चाहिए.
- कामिका एकादशी के दिन पीपल के वृक्ष पर जल चढ़ाकर पीपल वृक्ष के नीचे दीप दान करने से कर्ज से राहत मिलती है।
- ज्योतिष अनुसार करियर में सफलता के लिए कामिका एकादशी पर एक पीपल के पत्ते पर हल्दी से स्वास्तिक का चिन्ह बनाकर उसे भगवान विष्णु के चरणों में ‘ऊँ नमो भगवते नारायणाय’ का जाप करते हुए अर्पित कर दें।