चमकदार बाल के लिए घरेलू उपाय
Chamakdar balo ke upay
खूबसूरत बाल पाना हर किसी की चाह होती हैं, बालों को खूबसूरत बनाने के लिए लोग अनेक प्रकार की दवाइयों का सेवन करते हैं जिससे कभी-कभी बालों को नुकसान पहुंच सकता हैं. आजकल के बढ़ते प्रदूषण के कारण हमारे शरीर के साथ-साथ हमारे बालों में भी बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है. खूबसूरत और चमकदार बल हमारे चेहरे की सुंदरता को बढ़ाने में काफी मददगार होते हैं.
हमारी खूबसूरती को निखारने के लिए हमे बालों का अधिक ख्याल रखना पड़ता है. हमारे बालों में कई बार अनेक समस्याए होने लगती हैं. मौसम बदलने, प्रदूषण आदि के कारण हमारे बाल रूखे-सूखे होने लगते हैं. इन समस्याओ को दूर करने के लिए हम कुछ आसान घरेलु टिप्स की मदद लें सकते हैं. हमारे घर में अनेक प्रकार के ऐसे तत्व पाए जाते हैं जिनकी मदद से हम आसानी से अपने बालों में होने वाली समस्याएं दूर हो जाती है.
बालों को चमकदार बनाने के लिए नारियल के तेल का प्रयोग (Coconut oil for shiny hair) – नारियल का तेल हमारे बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है. इसके प्रयोग से हम अपने बालों की अनेक समस्याओ को आसानी से समाप्त कर सकते हैं. इसका प्रयोग करने के लिए नारियल का तेल बालों की चमक बढ़ाने की लिए गूड़कारी माना जाता हैं, हफ्ते में दो बार बालों की नारियल तेल की मसाज करने से बाल चमकदार होते हैं.
सेब का प्रयोग करें चमकदार बालों के लिए ( Apple for shiny hair) – अनेक बार हमारे बालों में कई प्रकार की समस्याएं हो जाती हैं. आईएनएस समस्याओ को दूर करने और बालों को चमकदार बनाने के लिए सेब लाभदायक होता है. इसका प्रयोग करने के लिए सेब का सिरका लें. अब इसमें बराबर मात्रा में पानी मिलाकर इसका मिश्रण बना लें. अब इस मिश्रण को अपने सिर में लगाए. इसके कुछ समय तक प्रयोग से बालों का झड़ना कम हो जाता है और बालों में शाइनिंग भी आती है.
बालो को चमकदार बनाने के लिए केला है फायदेमंद ( Banana for shiny hair) – अनेक बार हमारे बाल रूखे होने के कारण अपनी चमक खो देते हैं. इस समस्या को दूर करने के लिए केले का प्रयोग भी किया जाता है. केले में फ्रूक्टोस, ग्लूकोस और सुक्रोस नामक लाभदायक एसिड पाए जाते हैं. इसके अलावा केले में जरुरी प्रोटीन और लाभदायक पोषक तत्व पाए जाते हैं. जो हमारे बालों को सुरक्षित रखने में सहायक होते हैं. इसका प्रयोग करने के लिए इसको मसलर इसका पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट को अपने बालों में लगाए. कुछ देर बार बालों को साफ पानी से धो दें. इसके कुछ समय प्रयोग से बालों की अनेक समस्यो को आसानी से समाप्त किया जा सकता है.
खीरे का प्रयोग करें चमकदार बालों के लिए ( Cucumber for shiny hair) – बालों को अनेक समस्याओ को समाप्त करने के लिए खीरा भी लाभदायक होता है. इसके प्रयोग से बालों का रूखापन और बालों का झड़ना कम हो जाता है. इसका प्रयोग करने के लिए खीरे का रस निकाले. अब इस रस को अपने बालों में लगाए. कुछ देर बाद बालों को साफ पानी से धो दें. कुछ समय इसका प्रयोग करने से बाल चमकदार होने के साथ-साथ बढ़ने भी लगता हैं.
चमकदार बालों के लिए फायदेमंद अंडा (Egg for shiny hair) – अंडे में आइरन, सल्फर, फॉस्फोरस, जिंक और सेलेनियम भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. जो हमारे बालों के लिए बहुत ही लाभदायक होते हैं. अंडे का प्रयोग करने के लिए बालों में अंडे का मास्क लगाएं. कुछ देर बाद बालों को धो दें. इससे बालों को पोषण मिलता है और बालों में होने वाली रुखपन की समस्या समाप्त होने लगती है.
एलोवेरा का प्रयोग चमकदार बालों के लिए (Aloe vera for shiny hair) – एलोवेरा में एंटी ऑक्सीडेंट एवं बालों को नमी प्रदान करने वाले आवश्यक तत्व मौजूद होते हैं. जिनसे बालों की अनेक समस्याओ को समाप्त किया जा सकता है. इसका प्रयोग करने एलोवेरा जैल को निकाल कर पानी में मिलाये. अब इस मिश्रण को अपने बालों में लगाए. करीब एक घण्टे बाद अपने बालों को किसी अच्छे शैम्पू से धो लें. इससे बालों कोमल तथा मुलायम बनते हैं.
चमकदार बाल बनाने के लिए दही का प्रयोग (Curd for shiny hair) – बालों को शाइनी बनाने के लिए दही बहुत ही फायदेमंद होता है. इसके प्रयोग से हम अपने रूखे बालों को आसानी से चमकदार और कोमल बना सकते हैं. इसके प्रयोग के लिए थोड़ा दही लें. अब इसे अपने बालों में लगाए. करीब एक घण्टे बाद बालों को शैम्पू की मदद से धो दें. इस प्रयोग को हफ्ते में दो बार करने से बालों का रुखापन आसानी से समाप्त हो जाता है और बाल चमकदार और कोमल बनते हैं.
Khubsurat baal pana har kisi ki chah hoti hai, balo ko khubsurat banane ke liye log anek parkar ki dwaiyo ka sewan karte hai jisse kabhi kabhi balo ko nuksan pahuch sakta hai.
Balo ko chamkdar banane ke liye ye ghrelu nuskhe apnaye jo asarkarak hote hai.
Nariyal ka tel balo ki chmak badane ke liye gudkari mana jata hai, hafte me do bar balo ki nariyal tel ki masaj karne se bal chmakdar hote hai
Apne balo ki lambai ke anusar ek ya do seb le or unhe ubaal le, iska pest tyar kar le or is pest ko thanda hone ke bad balo me thik prkar se laga le, or kuch samay bad balo ko sampoo se dho de.