गर्मियों में घर की सजावट रखे घर को ठंडा Home Decoration Tips Summer-
Home Decoration- सीजन बदलने के साथ ही कई लोग अपने घरों की सजावट भी बदलने लगते है मौसम बदलने के साथ घर की सजावट बदलना जरुरी भी हो जाता है ताकि घर सुंदर दिखने के साथ कम्फ़र्टेबल भी हो. गर्मियों के मौसम में घर की सजावट कैसी होनी चाहिए जिससे घर को फ्रैश और कूल रखा जा सके. आज हम आपके लिए लेकर आये है गर्मियों की सजावट से जुड़े कुछ ऐसे ख़ास टिप्स जो गर्मी में भी आपको कूल एहसास तो कराएँगे ही साथ ही आपके घर को सुन्दर भी दिखाएंगे.
राशिअनुसार जाने साल 2018 का भविष्यफल
हलके रंगो का इस्तेमाल करे Using Light Color Curtains Home Decoration In Summer –
Home Decoration गर्मी के मौसम में डार्क रंगों की बजाय हलके रंगो का इस्तेमाल करे. गहरे रंगों के पर्दे के जगह पर आप लाइट रंग के पर्दे लगा सकते है. लिविंग रूम को गर्मी के हिसाब से सजाने के लिए हल्के लाइट कलर और फ्लोरल पर्दों का इस्तेमाल कर सकते है साथ ही सोफे पर कुशन और तकिए फूलों के प्रिंट वाले रख सकते है ये आपको गर्मियों में भी ठंडक का एहसास कराते है.
घर की सजावट फूलों से करे Use Flowers Home Decoration –
गर्मी के मौसम में आप अपने घर की सजावट Home Decoration के लिए फूलों का इस्तेमाल कर सकती है. आजकल फ्लावर पॉट तो हर कोई घर में रखता ही है घर को फ्रैश और कूल लुक देने के लिए आप फ्लावर पॉट में ताजे या आर्टिफिशयल फूलों का इस्तेमाल कर सकती है. हैंगिग फूलों से घर को सजाना भी बहुत अच्छा ऑप्शन है.
इंडोर प्लांट्स से करे घर की सजावट Home Decoration With Indoor Plants –
Home Decoration गर्मियों के मौसम में घर को कूल लुक देने का ये एक बहुत ही बढ़िया तरीका है इंडोर प्लांट्स घर के इंटीरियर्स को खुशनुमा बनाते हैं और साथ ही ये नैचरल एयर फिल्टर्स का काम भी करते हैं आप लो मेन्टेनेंस प्लांट्स घर में लगा सकते है. या फिर आप मनी प्लांट्स को भी घर में लगा सकते है इससे गर्मियों के दिनों में घर की कूलिंग अच्छी बनी रहती है.
दीवारों पर पेंटिंग लगाए Wall Hangings Paintings In Wall Home Decor –
Home Decoration दीवारों को हर बार पेंट करना संभव नहीं हो पाता है इसीलिए आप चाहे तो घर की दीवारों को ब्राइट शेड की पेंटिंग और वॉल हैंगिग्स से सजा सकते है इससे घर की दीवारों को नया तो मिलता ही है साथ ही ये गर्मियों में आपको फ्रैश लुक भी देगा.
बिना AC coolar के कैसे रखे घर को ठंडा
लाइट कलर की बैडशीट बिछाये Light Color Bed sheet In Summer Season-
Home Decoration गर्मियों के मौसम में डार्क रंग आँखों को चुभते है इसीलिए इनदिनों हलके रंगो का इस्तेमाल करना चाहिए बैड शीट किसी भी कमरे की सजावट Home Decoration का सबसे अहम् हिस्सा होता है इसलिए खासतौर पर गर्मियों के मौसम में कमरे के कॉम्बिनेशन वाली बैडशीट ही बिछाएं।