होली भाईदूज शुभ मुहूर्त तिलक व पूजा विधि Bhaidooj Puja Vidhi
Holi Bhaidooj 2022 Date भाई दूज साल में आने वाले सभी महत्वपूर्ण व्रत त्योहारों में से एक है. यह पर्व भाई-बहनो के पवित्र रिश्ते और स्नेह का प्रतीक है. फाल्गुन मास में शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा की रात में होलिका दहन के बाद अगली सुबह रंग खेलने वाली होली और फिर इसके अगले दिन चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि को भाई दूज मनाया जाता है. भाई दूज को भ्रातृ द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन बहनें भाइयों को तिलक कर उनकी लंबी आयु और सुख समृद्धि की कामना करती है. आज हम आपको साल 2022 होली भाई दूज पर्व की शुभ तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और इस दिन किये जानें वाले एक जरूरी काम के बारे में बताएँगे.
होली भाईदूज शुभ मुहूर्त 2022 Holi Bhaidooj Shubh Muhurat 2022
- साल 2022 में होली भाईदूज 20 मार्च रविवार के दिन मनाया जाएगा.
- द्वितीया तिथि प्रारम्भ होगी – 19, मार्च को दोपहर 11:37 मिनट पर.
- द्वितीया तिथि समाप्त होगी – 20, मार्च को प्रातःकाल 10:06 मिनट पर.
होली भाईदूज तिलक व पूजा विधि Holi Bhaidooj Tilak Pooja Vidhi 2022
Holi Bhaidooj 2022 Date भाई दूज के दिन भाई-बहिन दोनों प्रातःकाल स्नान आदि के बाद स्वच्छ वस्त्र धारण कर श्री विष्णु जी और गणेश जी की पूजा करे. इसके बाद भाई को तिलक करने के लिए आरती की थाल सजाये जिसमे कुमकुम, सिंदूर, चंदन,फल, फूल, मिठाई, काले चने, सुपारी या सूखा गोला आदि सामग्री रख ले. अब भाई को चौक पर बिठाकर शुभ मुहूर्त में उनका तिलक करें. तिलक के बाद पान, सुपारी, गोला, बताशे, फूल, और काले चने भाई को दे. अब भाई की आरती कर उनका मुँह मीठा करे. पूजा के बाद भाई भी अपनी बहनों को अपनी सामर्थय अनुसार उपहार स्वरुप कुछ भेंट व उनकी रक्षा का वचन दें।
होली भाई दूज का महत्व Holi Bhaidooj 2022 Importance
शास्त्रों के अनुसार होली भाई दूज में भाई को तिलक और उनकी पूजा करने से भाई को सभी संकटो से मुक्ति मिल जाती है. फाल्गुन मास में शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा की रात में होलिका दहन उसके बाद सुबह रंग से खेलने वाली होली और अगले दिन चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की द्वीतिया को भाई दूज मनाया जाता है जिस तरह दिवाली के बाद भाई दूज मनाकर भाई की लंबी उम्र के लिए कामना की जाती है, वैसे ही रंग वाली होली के बाद भाई का तिलक करके होली भाई दूज मनाई जाती है। इस दिन बहनें भाइयों को तिलक कर उनकी लंबी आयु और सुख समृद्धि और उनको हर प्रकार के संकट से मुक्ति पाने के लिए कामना करती है.
इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2022.
होली भाईदूज पर जरूर करे ये काम Holi Bhaidooj Do These Things
- होली भाईदूज के दिन बहने अपनी भाइयो का तिलक कर उनके सुख समृद्धि और लम्बी उम्र की कामना करती है. प्राचीन मान्यताओं के अनुसार भाईदूज के दिन चित्रगुप्त की पूजा भी जरूर करे.
- इस शुभ तिथि पर संभव हो तो भाईयों को भोजन अवश्य कराये.
- इस दिन में अपने भाई की लम्भी आयु और खुशहाल जीवन के लिए तिलक के बाद उन उनके हाथों मे एक सूखा गोला या सूखा नारियल देकर उनके हाथों में कलावा बंधे और उन्हें मिठाई खिलाये. इससे भाई बहिन दोनों के जीवन में शुभता बढ़ती है