हरतालिका तीज पूजा विधि 2025 Hartalika Teej Puja
हरतालिका तीज तिथि व शुभ मुहूर्त Hartalika Teej Date time tithi Muhurat 2025
- साल 2025 में हरतालिका तीज का व्रत 26 अगस्त मंगलवार को रखा जायेगा|
- तृतीया तिथि शुरू होगी – 25 अगस्त दोपहर 12:34 मिनट |
- तृतीया तिथि समाप्त होगी – 26 अगस्त दोपहर 01:54 मिनट |
- प्रातःकाल पूजा मुहूर्त होगा – प्रातःकाल 05:56 मिनट से 08:31 मिनट तक|
हरतालिका तीज पूजा विधि Hartalika Teej Puja Vidhi
हरतालिका तीज व्रत में प्रातः स्नान के बाद निर्जल या फलाहार व्रत का संकल्प लेकर भगवान शिव-पार्वती व गणेश जी की प्रतिमा पूजास्थल में एक चौकी पर स्थापित कर इनका श्रृंगार करना चाहिए. भोलेनाथ को बेलपत्र, भस्म, धतूरा, माता पार्वती को सुहाग का सामान, लाल सिन्दूर व गणेश जी को उनकी प्रिय दूर्वा अर्पित करे. इसके बाद भोग लगाए. अब व्रत कथा पढ़कर संपूर्ण शिव परिवार की आरती करे. अगले दिन व्रत का पारण करे.
हरतालिका तीज नियम Hartalika Teej Niyam
- हरतालिका तीज कठिन व्रतों में से एक है इसे निर्जल करना चाहिए.
- इस दिन अन्न, जल, फल का सेवन वर्जित होता है।
- यह व्रत सूर्योदय से लेकर अगले दिन सूर्योदय तक चलता है।
- इस दिन महिलाओं को सोलह श्रृंगार करना चाहिए और काले या सफेद रंग के वस्त्र नहीं पहनना चाहिए।
- हरतालिका तीज के व्रत को यदि आपने एक बार उठा लिया तो इसे बीच में नहीं छोड़ना चाहिए प्रत्येक वर्ष आपको इसे पूरे विधि-विधान से करना चाहिए।
- तीज व्रत में तामसिक चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
- व्रत के दिन पूजा के बाद तीज व्रत कथा जरूर सुननी या पढ़नी चाहिए|