हरियाली तीज पूजा विधि Hariyali Teej Puja Vidhi
हरियाली तीज शुभ मुहूर्त 2025 Hariyali Teej Muhurat 2025
- साल 2025 में हरियाली तीज का पर्व 27 जुलाई रविवार को मनाया जाएगा|
- ब्रह्म मुहूर्त – प्रातःकाल 4:17 मिनट से लेकर प्रातःकाल 4:58 मिनट|
- अभिजीत मुहूर्त – दोपहर 12:00 मिनट से प्रा दोपहर 12:55 मिनट|
- तृतीया तिथि शुरू – 26 जुलाई रात्रि 10:41 मिनट |
- तृतीया तिथि समाप्त – 27 जुलाई रात्रि 10:41 |
हरियाली तीज शुभ योग 2025 Hariyali Teej Shubh Yog
साल 2025 में 27 जुलाई रविवार को हरियाली तीज पर रवि योग बन रहा है. हरियाली तीज के दिन रवि योग शाम 4:23 मिनट से लेकर 28 जुलाई की सुबह 5:40 मिनट तक रहेगा. रवि योग में पूजा पाठ करना और व्रत रखना बहुत ही शुभ फल देने वाला माना जाता है।
हरियाली तीज पूजा विधि Hariyali Teej Puja Vidhi
तीज के दिन प्रातः स्नान के बाद व्रत का संकल्प लेना चाहिए. इसके बाद सोलह श्रृंगार कर काली मिट्टी से शिव पार्वती तथा गणेश जी की प्रतिमा बनाएं. अब प्रतिमा को एक चौकी पर स्थापित कर उनका श्रृंगार करे और पूजन सामग्री अर्पित करे. माता पार्वती को सुहाग सामग्री अर्पण कर सभी देवी देवताओं का आह्वान कर विधिवत पूजा कर तीज व्रत की कथा सुने या पढ़ें| अंत में माँ गौरी और भगवन शिव से सौभाग्य की कामना करते हुए पूजा सम्पन्न करे.
हरियाली तीज उपाय Hariyali teej 2025
- मान्यता है की हरियाली तीज के दिन प्रातः स्नान के बाद व्रती महिला को सोलह श्रृंगार करना चाहिए.
- इस दिन हरे रंग के वस्त्र और हरी चूडिया धारण करना शुभ माना जाता है.
- पूजा के बाद सुहाग का सामान दान करना शुभ होता है.
- इस दिन रवि योग में सूर्य देव की पूजा और अर्घ्य देने से मनोकामना पूरी होती है.
- हरियाली तीज के दिन पति-पत्नी दोनों मिलकर भगवान शिव का जलाभिषेक करने पर अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है.