हरियाली तीज पूजा विधि Hariyali Teej Puja Vidhi
Hariyali Teej 2024 Date शास्त्रों में सावन के महीने को बेहद शुभ माना गया है. सावन के महीने में कई सारे खास पर्व आते है जिनमे श्रावणी तीज, नागपंचमी और रक्षाबंधन का विशेष महत्व है. पंचांग के अनुसार सावन के महीने में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज मनाई जाती है इसे श्रावणी तीज भी कहते है. मान्यता है की इस दिन भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है. आइये जानते है साल 2024 में हरियाली तीज का व्रत अगस्त के महीने में कब रखा जायेगा, पूजा मुहूर्त, पूजा विधि, शुभ योग और हरियाली तीज का महत्व क्या है|
हरियाली तीज शुभ मुहूर्त 2024 Hariyali Teej Muhurat 2024
- साल 2024 में हरियाली तीज का पर्व 7 अगस्त बुधवार को मनाया जाएगा|
- तृतीया तिथि शुरू होगी – 6 अगस्त सायंकाल 07:52 मिनट पर|
- तृतीया तिथि समाप्त होगी – 7 अगस्त रात्रि 10:05 पर|
- ब्रह्म मुहूर्त – 7 अगस्त प्रातःकाल 4:21 मिनट से लेकर प्रातःकाल 5:03 मिनट|
- पूजा के शुभ मुहूर्त – प्रातःकाल 5:46 मिनट से प्रातःकाल 09:06 मिनट|
- 10:46 मिनट से दोपहर 12:27 मिनट और
- दोपहर 03:47 मिनट से लेकर सायंकाल 7:07 मिनट|
हरियाली तीज 2024 शुभ योग Hariyali Teej Shubh Yog 2024
ज्योतिष अनुसार इस बार हरियाली तीज रवि योग में मनाई जाएगी. जिसकी शुरुआत रात 8:30 मिनट से होगी और समापन 7 अगस्त की सुबह 5:47 मिनट पर होगा. इसी दिन परिघ योग सुबह से लेकर सुबह 11:42 मिनट तक रहेगा. इसके बाद शिव योग लग जाएगा. इसके अलावा हरियाली तीज के दिन पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र सुबह से लेकर रात 8:30 मिनट तक रहेगा.
हरियाली तीज पूजा विधि Hariyali Teej Puja Vidhi
हरियाली तीज के दिन प्रातःकाल स्नान के बाद 16 श्रृंगार कर व्रत का संकल्प ले. इसके बाद काली मिट्टी से शिव पार्वती तथा गणेश जी की प्रतिमा बनाएं. अब प्रतिमाओं को एक चौकी पर स्थापित कर उनका श्रृंगार करे व पूजन सामग्री चढ़ाये. माता पार्वती को सुहाग सामग्री अर्पित करें| अंत में तीज व्रत की कथा पढ़कर सम्पूर्ण शिव परिवार की आरती करे.
इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2024.
हरियाली तीज महत्व Hariyali teej 2024
हिंदू धर्म में हरियाली तीज के व्रत का खास महत्व है। यह व्रत पति की लंबी आयु के लिए किया जाता है। तीज व्रत में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा सबसे उत्तम मानी जाती है। मान्यता है की श्रावणी तीज के दिन सुहागिन महिलाएं सोलह श्रृंगार और हरे वस्त्र धारण कर पूजा करें तो उन्हें पति की दीर्घायु और सुखी दांपत्य जीवन का आशीर्वाद मिलता है.