बाल लम्बे करने का घरेलु उपाय Hair Growth Tips Home Remedies

लम्बे घने बालो के लिए दादी नानी घरेलु नुस्खे How to Get Long Hair At Home

किचन एक ऐसी जगह है जहाँ पर महिलाओं का अधिकतर समय व्यतीत होता है और इसी किचन में बहुत सी ऐसी चीजे मौजूद रहती है जो हमारे बेहद काम की होती है आज हम आपको काले लम्बे और घने बालो के लिए कुछ ऐसी होम रेमेडीज बताने जा रहे है जो आपके बालो के लिए बहुत ही फायदेमन्द हो सकती है.

आवंले का प्रयोग Amla For Thick And Long Hair –

आंवले में कैरोटिनायड जैसे पोषक तत्वों पाए जाते है जो बालों को तेजी से बढ़ने में मदद करते है. सरसो के तेल में आवला पाउडर मिलाकर इसे हल्का गुनगुना गर्म कर ले. अब इस मिश्रण को बालों में लगाए. इसके नियमित प्रयोग से आप जल्द ही काले, लम्बे और घने बाल पा सकते है.

प्याज का रस onion for long hair home remedies

प्याज़ को बारीक़ काटकर अच्छी तरह से उसका रस निकाल लें। अब इस रस को रुई की सहायता से बालों में लगाएं। कम से कम 15 मिनट तक इसे बालों में लगे रहने दे उसके बाद शैम्पू कर ले. प्याज़ का रस सल्फ़र से भरपूर होता है जो बालो को लम्बा और घना करता है.

अच्छी डाइट Take Healthy Diet For Natural Healthy Hair –

यदि आप अपने बाल लम्बे, काले और चमकदार बनाना चाहते है तो अपने आहार में ऐसे फ़ूड शामिल करे जिनमे आइरन, विटामिन सी, और जिंक की मात्रा ज्यादा से ज्यादा हो इसके साथ ही पानी भी सही मात्रा में पीने से बालो की अच्छी ग्रोथ होती है.

एलोवेरा और शहद  Aloe Veera and Honey –

एलोवेरा और शहद बालों के लिए वरदान माना जाता है. एलोवेरा में विटामिन, सेलेनियम और  कई प्रकार के पौष्टिक तत्व मौजूद होते हैं एलोविरा जेल और शहद को बराबर मात्रा मिलाकर इस पेस्ट को बालों और स्कैल्प में अच्छी तरह से लगाए. इस उपाय से बाल काले, मजबूत और लम्बे होते है.

कैस्टर आयल या अरंडी का तेल Castor for long hair home remedies

कैस्टर ऑयल को गुनगुना कर बालों में मालिश करे और मालिश के बाद 15 मिनट के लिए बालों में तौलिया लपेट लें। यह उपाय हफ्ते में 2 बार करे.  ये तरीका आपके बालों को घना, लम्बा और मुलायम बनाने में मददगार है.

बादाम का तेल Almond for long hair home remedies

रात में बादाम के तेल से बालों की जड़ो में मालिश करे और सुबह बालों को शैम्पू कर ले हफ्ते में कम से कम दो बार इसके इस्तेमाल से बाल लम्बे, घने और शायनी होने लगेंगे. बदाम के तेल से बालो को भरपूर मारा में प्रोटीन मिलता है.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2021.

अंडा Egg for long hair home remedies

अंडे की जर्दी में शहद और जैतून का तेल मिलाकर मिश्रण तैयार करे अब इस मिश्रण को बालों और बालों की जड़ो में लगाए कम से कम 20 मिनट के बाद बालों को ठन्डे पानी से धो ले हफ्ते में कम से कम दो बार इस उपाय से बाल तेजी से बढ़ने के साथ ही घने व मजबूत होते है

करी पत्ता Kari leaves for long hair home remedies

कुछ करी पत्तों को नारियल के तेल में गर्म करे अब  इस तेल को छानकर ठंडा कर ले. और इस तेल से  बालों की जड़ों में मालिश करें। मालिश के एक घंटे बाद बालों को अच्छी तरह से धो ले करी पत्ता न सिर्फ बालो को लम्बा करता है बल्कि उन्हें सफ़ेद होने से भी बचाता है।

मेथी पाउडर Fenugreek for long hair home remedies

बालों को घना और लम्बा बनाने के लिए मेथी सबसे कारगर मानी जाती है मेथी के दानो का पाउडर बनाये और इसमें नारियल या जैतून का तेल मिक्स कर लें अब इस मिश्रण को बालो पर लगाएं और सूखने दे इसके बाद बालों को अच्छी तरह से धो ये उपाय बालों को तेज़ी से बढ़ने में मदद करता हैं।

एलोवेरा Aloe Vera for long hair home remedies

एलोवेरा को काटकर जैल निकाल लें अब इस जैल को बालों में अच्छी तरह से लगाए। 1 घंटा इस जैल को बालों में लगे रहने दे एक घंटे बाद बालों को शैम्पू कर लें। एलोवेरा में मौजूद पोषक तत्व बालों को लम्बा और चमकदार बनाते है.

error: