गंगा दशहरा उपाय Ganga Dussehra Upay
Ganga Dussehra Shubh Muhurat 2025 पंचांग के अनुसार हर साल ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि गंगा दशहरा का पावन पर्व मनाया जाता है. गंगा दशहरा के दिन शुभ मुहूर्त में गंगा स्नान का विशेष महत्त्व है इस दिन गंगा स्नान के बाद विधि-विधान से मां गंगा की पूजा और दान करना शुभ होता है आइये जानते है साल 2025 में गंगा दशहरा कब है, पूजा का शुभ मुहूर्त, स्नान दान का समय और इस दिन के खास उपाय क्या है|
गंगा दशहरा शुभ मुहूर्त 2025 Ganga Dussehra date Time 2025
- साल 2025 में गंगा दशहरा 5 जून गुरुवार को मनाया जाएगा
- दशमी तिथि प्रारम्भ – 4 जून रात्रि 11:54 मिनट
- दशमी तिथि समाप्त – 6 जून प्रातःकाल 02:15 मिनट
- हस्त नक्षत्र प्रारम्भ – 5 जून प्रातःकाल 03:35 मिनट
- हस्त नक्षत्र समाप्त – 6 जून प्रातःकाल 06:34 मिनट
गंगा दशहरा स्नान दान का समय Ganga Dussehra Snaan Muhurat
ज्योतिष अनुसार 2025 में गंगा दशहरा के दिन कई शुभ योग बन रहे हैं. इस साल सर्वार्थ सिद्धि योग, हस्त नक्षत्र और सिद्ध योग बन रहा है, जो बहुत ही शुभ होता है. मान्यता है कि गंगा दशहरा के दिन स्नान हमेशा शुभ समय में ही करना चाहिए. इससे दोगुना फल मिलता है. गंगा दशहरा के दिन स्नान करने का शुभ समय ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04 बजे से लेकर 07 बजे तक रहेगा.
गंगा दशहरा उपाय Ganga Dussehra Upay
- ज्योतिष अनुसार गंगा दशहरा के दिन गंगा स्नान जरूर करना चाहिए. इससे पाप, दोष और मुश्किलें समाप्त होती हैं.
- इस दिन अपने पितरों का तर्पण जरूर करना चाहिए. इससे पितरों को मोक्ष मिलता है.
- गंगा दशहरा के दिन दान-पुण्य करने से मनोकामना पूरी होती है. इस दिन दान में पानी, शर्बत, सत्तू, पंखा, आम, खरबूजा, घड़ा भरकर पानी, सुपारी, गुड़ आदि दे सकते हैं.
- इस दिन तुलसी के पौधे के पास दीपक जलाकर तुलसी मंत्रों का जाप करना चाहिए.