Latest Funny Status in Hindi
बीवी को समझाना मतलब: 32 GB का Video Download करना और 31.5 GB Download होने के बाद में Error दिखाना
गिले शिकवे दिल से न लगा लेना,कभी रूठ जाऊं तो मना लेना,कल का क्या पता हम हो न हो,इसलिए जब भी मिलूं,कभी समोसा और कभी पानी पूरी खिला देना
ईतना तो बगुला बी मछली पकडने के लीये चोच नही नीकालता होगा जीतना आज कल की लडकीया सेल्फी के लीये होठ नीकालती हे
जैसे ही बीवी कहती है सोच रही हूँ मायके हो आऊँ . .टिंडे की सब्जी भी पनीर लगने लगती है।।
मेरी Girlfriend भी iPhone 7 जैसी है.. अभी तक Launch नहीं हुई
आज कल whatsapp पर वो लोग Admin बने हुऐ हें जो स्कूल टाइम में दो दो घण्टे मुर्गा बना करते थे ।
पहले लोग बालकनी मे आने की राह देखते थे, अब ऑनलाइन आने की. ‘रिश्ता वही सोच नयी’
हे भगवान भले मुझे साउथ के हीरो जैसी ताकत मत दे, पर उनकी होरोइन जैसी GF दिला दे
सुबह-सुबह फेसबुक, ट्विटर और व्हट्सएप पर 3-4 किलोमीटर तक उंगलियाँ खिसकाना… इसे भी मॉर्निंग वाक ही माना जाना चाहिए।
अगर कोई दस बजे उठे तो जरूरी नहीं कि वो आलसी हो… हो सकता है उसके सपने बड़े हों
जितना दीमाग लड्कियाे में होता है…! उतना तो मेरा खराब रहता है…!!
जिन्दगी ने जिन्दगी भर ग़म दिए, लड़कियों ने जितने नंबर दिए, सब के सब बंद दिए.
जिस नगर भी जाओ.. किस्से हैं कमबख्त बीवी के.. कोई ला के रो रहा है.. तो कोई लाने के लिए रो रहा है
ना pimple वाली के लिये, ना dimple वाली के लिये, ये photo है सिर्फ अपनी simple वाली के लिये
आज मैंने मॉ से पुछा : मॉ मैं जीवन में आगे बढ़ने के लिये क्या करुं ? मॉ ने बडे प्यार से बोला पत्थर ले और सबसे पहले ये मोबाईल फोड़ । मेरी प्यारी मॉ
एक चिड़ा था…एक चिड़ी थी….. दोनों की शादी हो गयी और…वो चिड़चिड़े हो गए।
पेट में गड़बड़ थी , मैंने पत्नी से कहा…… तो कहने लगी आजवाइन ले लो ….. क्या करूँ…… ? आज वाइन ले लूँ ?
पहला दोस्त : कैसा है तू ?
दूसरा दोस्त : ठीक हूँ तू सुना?
पहला दोस्त : पढ़ाई कैसी चल रही है ?
दूसरा दोस्त : दोस्त है दोस्त बनके रह यह रिश्तेदारों वाली
हरकतें न कर।
काश कोई हमारे पास भी आता और कहता कि- ‘ये लो “Blank Cheque” और निकल जाओ मेरी बेटी की जिन्दगी से
लडकी – “जो आदमी रोज शराब पीता है उससे मेरी कोई हमदर्दी नहीं है”
लडका – “जिस आदमी को रोज शराब मील जाये उसे तेरी हमदर्दी की जरुरत नहीं है”
चाहे कितनी भी डाईटिंग कर लों .हसीनाओ जब तक भावखाना बंद नही करोगी वजन कम नही होगा !!
ऐसे समय में जी रहे है जहाँ लोग 10 मिनट की मुलाकात में शादी फिक्स कर देते है लेकिन 1-1 घंटे के पांच इंटरव्यू लेने के बाद भी नौकरी नहीं देते।
एक हिसाब से तो उन लड़कियों को भी,खतरों के खिलाडी में ले लेना चाहिए,जो मम्मी के पास में सोते हुए भी चुपके,चुपके रात भर BF से बतिया लेती है. !!
जिँदगी रही तो साथ निभाउंगा दोस्तो …अगर भूल गया…तो समझ लेना शादी हो गई
जब दुसरो को ट्रेन में बैठाने जाओ तो पूरा डब्बा ही हसीनाओ से भरा रहता है … साला जिस दिन खुद बैठने जाओ सब 60+ वाले खुसड़ भरे मिलते है
एक तो लड़कियाँ वैसे ही नहीं पटती.. ऊपर से ये सावधान इंडिया वाले ऐसे दिखाते है जैसे हम पैदा ही अपराध करने के लिए होते हैं !
ना वक्त इतना हैं कि सिलेबस पूरा किया जाए, ना तरकीब कोई की एग्जाम पास किया जाए, ना जाने कौन सा दर्द दिया है इस पढ़ाई ने ना रोया जाय और ना सोया जाए.
न वफा का जिकर होगा न वफा की बात होगी अब मोहब्बत जिससे भी होगी Exam के बाद होगी…