रिलायंस जियो फोन में ये 13 App मिलेंगे बिलकुल फ्री Jio 4G feature Phone specification and features
रिलायंस जियो का जियो फोन लॉन्च हो चुका है और अब इस फ़ोन की बुकिंग 24 अगस्त से शुरू हो जाएगी। इस फोन की कई खासियतों में से एक सबसे बड़ी खासियत यह भी है कि इसमें पीएम मोदी का ऐप आपको बिलकुल मुफ्त में मिलेगा।
इस ऐप के माध्यम से आप पीएम मोदी की मन की बात भी सुन सकेंगे और मोदी सरकार की ओर से आपके लिए की जा रही खास घोषणाओं की जानकारी भी आपको समय समय पर मिलती रहेगी.
सोशल मीडिया में चल रही खबरों की माने तो कहा जा रहा है कि लॉन्चिंग के दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी के इस ऐप का मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी ने डेमो भी दिया था।
तो चलिए फ्रेंड्स आप बात करते है इस फ़ोन में कौन से 13 एप आपको बिलकुल मुफ्त मिलेंगे.
1- नरेन्द्र मोदी ऐप
2- माय जियो
3- जियो टीवी
4- जियो सिनेमा
5- जियो म्यूजिक
6- जियो मैग्स
7- जियो एक्सप्रेसन्यूज
8- जियो क्लाउड
9- जियो4जीवाइस
10- जियो मनी
11- जियो सिक्योरिटी
12- जियो न्यूजपेपर
13- जियो नेट
माना जा रहा है कि इस जिओ फ़ोन में पॉपुलर ऐप वाट्सऐप नहीं मिलेगा जी हाँ, भले ही जियो फोन लोगों को मुफ्त में मिल रहा हो और इसके साथ-साथ बहुत से ऐप भी मुफ्त में मिल रहे हों, लेकिन आपको आज का पॉपुलर ऐप वाट्सऐप जियो फोन में नहीं मिलेगा। इसके बजाए कंपनी का अपना चैटिंग प्लेटफॉर्म जियो चैट है, जिससे आप चैटिंग कर सकेंगे. वैसे तो अभी जियो चैट का प्रयोग करने वाले लोगों की संख्या काफी कम है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि जियो फोन के आ जाने के बाद जियो चैट का भी लोग खूब इस्तेमाल करेंगे.