नाम में अक्षरों के रिपीट होने का राज What Say Repeating Alphabets Name Astrology
Effects Repetitive Alphabets Your Name- अक्सर हम देखते है की जब भी किसी का नाम रखना होता है तो उसके नाम के पहले अक्षर को काफी महत्व दिया जाता है ज्योतिष शास्त्र अनुसार ऐसा माना जाता है की नाम का पहला अक्षर लाइफ के बारे में काफी कुछ बताता है. कई बार आपने देखा होगा की किसी व्यक्ति के नाम में कई अक्षरों का दोहराव होता है अर्थात कुछ अक्षर रिपीट होते है. किसी व्यक्ति के नाम में आने वाले अक्षर उसके स्वभाव को बदलने की ताकत रखते है.आज हम आपको बतायेगे की यदि किसी के नाम में कोई अक्षर बार-बार आते है तो इसका क्या मतलब होता है तो चलिए जानते है वो ऐसे कौन से अक्षर है जो किसी व्यक्ति के नाम में अगर रिपेट होते है तो ज्योतिष में उसका क्या मतलब होता है.
व्यक्ति के नाम में A,I,J,Y,Q अक्षर का दोहराव Effects Repetitive Alphabets Your Name Astrology
जिन लोगो के नाम में A,I,J,Y,Q अक्षर रिपीट होते है तो अंक ज्योतिष में माना जाता है की ऐसे व्यक्ति बहुत ही महत्वकांक्षी किस्म के होते है ये अपने नियमों और वादों के बड़े पक्के होते है और लाइफ में सख्ती के साथ नियमों का पालन करने वाले होते है.
व्यक्ति के नाम में F या P अक्षर का दोहराव Alphabet Astrology Numerology
अंक शास्त्र अनुसार यदि किसी के नाम में F या फिर P अक्षरों का दोहराव होता है या ये अक्षर बार बार आते है तो ऐसा व्यक्ति अपने जीवन में बहुत अच्छा बिजनेसमैन होता है. ऐसा इंसान जिस बिज़नेस में हाथ आजमाता है तो उसे उसमें फायदा ही होता है.
राशिअनुसार जाने साल 2018 का भविष्यफल
व्यक्ति के नाम में O,Z अक्षर का दोहराव Name letter Repeat Effects Your Life
अंक ज्योतिष अनुसार जिन लोगों के नाम में Q या Z अक्षरों का दोहराव होता है. तो माना जाता है की ऐसे व्यक्ति बहुत ही इंटेलीजेंट होते है उन्हें पढ़ने लिखने का काफी शौक होता है ऐसे व्यक्ति जिस चीज की चाहत रखते है उन्हें लाइफ में वो सब हासिल होता है.
व्यक्ति के नाम में B,R,K अक्षर का दोहराव Meaning of Each Letter Name
ज्योतिष अनुसार कहा जाता है की यदि किसी व्यक्ति के नाम में B,R,K अक्षरों का दोहराव होता है अर्थात इनमें से कोई भी अक्षर रीपीट होता है तो ऐसे व्यक्ति बेहद ही कलात्मक किस्म के होते है ये अपनी इसी खूबी के कारण दुनियां में बहुत नाम कमाते है और सफल होते है.
व्यक्ति के नाम में C,G,S,L अक्षर का दोहराव Effects Name Alphabet Repeat astrology
जिन लोगों के नाम में C,G,S,L अक्षरों का दोहराव होता है. अंक ज्योतिष अनुसार ऐसे लोग स्वभाव से बहुत ही अच्छे होते है ये आपने अच्छे स्वभाव के कारण दूसरो का दिल बड़ी ही आसानी से जीत लेते है टैलेंट की इनमें कोई कमी नहीं होती है.
व्यक्ति के नाम में D,M,T अक्षर का दोहराव Effects Repetitive Alphabets Your Name Tips In Hindi
अंक ज्योतिष अनुसार जिनके भी नाम में D,M,T अक्षर दो या दो से अधिक बार आते है तब माना जाता है की ऐसे लोग अपने परिवार के प्रति समर्पित होते है अर्थात ये लोग अपने परिवार के लिए जीते हैं और फैमिली के लिए कुछ भी कर गुजरने का जज्बा रखते है ये लाइफ में मेहनत करने से नहीं डरते है.
व्यक्ति के नाम में E,N,H,X अक्षर का दोहराव What Say Name Alphabets Repetitive
अंक ज्योतिष की माने तो जिन लोगों के नाम में E,N,H,X अक्षरों का दोहराव होता है, ऐसे लोग रूपये पैसों के मामलों में काफी लकी होते है ऐसे लोग लाइफ में अपनी मेहनत और अपने काम से नाम कमाने वाले होते है स्वभाव से ये औरों के मुकाबले अलग होते है जिन्हें समझना इतना भी आसान नहीं होता है.
व्यक्ति के नाम में V,U,W अक्षर का दोहराव Numerology Effects Repetitive Alphabets Your Name
ऐसा माना जाता है की जिन लोगों के नाम में V,U,W अक्षरों का दोहराव होता है. ऐसे व्यक्तियों पर अपने बड़े और अपने पूर्वजों की कृपा हमेशा बनी रहती है. अपने परिवार और बड़ों के प्रति इनका लगाव इनके भाग्य को और भी अधिक मजबूत बनाता है ये एक जिम्मेदार इंसान होते है.