विजयादशमी दशहरा कब है 2024 Dussehra 2024 Mein Kab Hai

दशहरा पूजा विधि Dussehra Puja Vidhi Shubh Yog 2024

Dussehra 2024 Mein Kab HaiDussehra 2024 Mein Kab Hai शारदीय नवरात्री की दशमी तिथि के दिन विजयादशमी या दशहरे का पर्व मनाया जाता है. शास्त्रों में दशहरे का विशेष महत्व है. इस दिन भगवन श्री राम ने लंकापति रावण पर विजय प्राप्त की थी. इसके अलावां इस दिन शारदीय नवरात्रो का समापन और दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन भी किया जाता है. ज्योतिष अनुसार इस साल दशहरा काफी खास होगा क्योकि इस दिन कई शुभ योग बन रहे है आइये जानते है 2024 में दशहरा कब है, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और इस दिन बनने वाले योग क्या है|

दशहरा तिथि व शुभ मुहूर्त Dussehra Worship Date Time 2024

  1. साल 2024 में विजयादशमी दशहरा 12 अक्टूबर शनिवार को मनाया जायेगा|
  2. दशमी तिथि शुरू होगी- 12 अक्टूबर प्रातःकाल 10:58 मिनट|
  3. दशमी तिथि समाप्त होगी – 13 अक्टूबर प्रातःकाल 09:08 मिनट|
  4. श्रवण नक्षत्र प्रारंभ- 12 अक्टूबर प्रातःकाल 05:25 मिनट|
  5. श्रवण नक्षत्र समाप्ति- 13 अक्टूबर प्रातःकाल 04:27 मिनट|
  6. विजय मुहूर्त होगा- दोपहर 02:03 मिनट से 02:49 मिनट|
  7. अपराह्न पूजा का समय – दोपहर 01:17 से सायंकाल 03:35 मिनट|

दशहरा पूजा विधि Dussehra Puja Vidhi

शास्त्रों के अनुसार दशहरे के दिन दोपहर के समय पूजा करना शुभ माना जाता है. इस दिन घर के ईशान कोण में अष्टदल कमल बनाएं और वहां पर भगवन श्री राम और माँ दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करे. पूजा में देवी अपराजिता और जया विजया देवियों का भी पूजन और शमी वृक्ष का भी पूजन करे. सभी पूजन सामग्री व धूप दीप इससे अर्पित करे. अंत में भोग लगाकर प्रसाद वितरित करे.

विजयादशमी दशहरा शुभ योग Dushara Shubh Yog

हिंदू पंचांग की माने तो साल 2024 में दशहरे विजयदशमी के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग के साथ ही श्रवण नक्षत्र का योग भी बनेगा। सर्वार्थ सिद्धि योग 12 अक्टूबर सुबह 5:25 मिनट से 13 अक्टूबर को सुबह 4:27 तक रहेगा, इसके साथ ही श्रवण नक्षत्र 12 अक्टूबर को सुबह 5:25 मिनट से 13 अक्टूबर को सुबह 4:27 मिनट तक रहेगा। वहीं ज्योतिष अनुसार इस दिन कुंभ राशि में शनि शश राज योग, शुक्र और बुद्ध का लक्ष्मी नारायण योग और मालव्य राजयोग का निर्माण होना बेहद शुभ है.

error: