दीवाली 2024 में कब है Diwali 2024 Mein Kab Hai  

दीपावली पूजा विधि 2024 Diwali Puja Vidhi

Diwali 2024 Mein Kab Hai   पंचांग के अनुसार कार्तिक मास की अमावस्या को दीपावली का पर्व मनाया जाता है. इस दिन माँ लक्ष्मी और भगवन गणेश जी की पूजा करने से जीवन में सुख समृद्धि आती है. दीवाली का त्योहार 5 दिनों का होता है धनतेरस से इस पर्व की शुरुवात होती है और भाईदूज के साथ इस पर्व का समापन होता है. हर साल की तरह इस साल भी दीवाली की तिथि को लेकर कन्फूशन बन रहा है आइये जानते है साल 2024 में दीपावली कब की है, लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और इस दिन माँ लक्ष्मी को क्या भोग लगाया जाता है|

दिवाली शुभ मुहूर्त 2024 Diwali Festival 2024 Date Time

  1. साल 2024 में दीवाली का पर्व 1 नवंबर शुक्रवार को मनाया जायेगा|
  2. लक्ष्मी पूजा मुहूर्त्त होगा – 1 नवंबर शाम 05:36 मिनट से रात्रि 06:16 मिनट तक |
  3. प्रदोष काल मुहूर्त्त होगा – शाम 05:36 मिनट से रात्रि 08:11 मिनट तक |
  4. वृषभ काल मुहूर्त्त होगा – शाम 06:20 मिनट से रात्रि 08:11 मिनट तक |
  5. अमावस्या तिथि प्रारम्भ होगी – 31 अक्टूबर सायंकाल 03:52 मिनट पर |
  6. अमावस्या तिथि समाप्त होगी – 01 नवम्बर सायंकाल 06:16 मिनट पर |

दिवाली लक्ष्मी पूजन विधि Dewali Goddess Lakshmi Puja Vidhi

शास्त्रों के अनुसार दिवाली के दिन प्रदोष काल में पूजा के लिए एक साफ़ चौकी पर लाल वस्त्र बिछाकर लक्ष्मी गणेश जी की प्रतिमा स्थापित कर जल से भरा कलश रखे. सबसे पहले पूजास्थल में घी का दीपक जलाये. प्रतिमाओं को तिलक कर सभी पूजन सामग्री जैसे- खील, बताशे, पंच मेवा, गुड़, फल-फूल, मिठाई, माँ लक्ष्मी जी को कमल का फूल व कौड़िया अर्पित करे. माता लक्ष्मी और गणेश जी के मंत्रों का जाप व श्री सूक्त का पाठ करें। पूजा के बाद घर के सभी कोनों में दिए जलाये.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2024.

दीवाली भोग Diwali Bhog

शास्त्रों के अनुसार किसी भी पूजा में भगवन को भोग जरूर चढ़ाया जाता है. दीवाली पर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश जी की पूजा के दौरान उन्हें भोग लगाया जाता है. दिवाली के दिन माँ लक्ष्मी को भोग में फल, मिठाई और घर में बनी खीर का भोग लगाना चाहिए साथ ही भगवान गणेश जी को मोतीचूर के लड्डुओं को भोग लगाना शुभ होता है.

error: