19 नवंबर 2021 चंद्रग्रहण का समय सूतक काल Chandra Grahan 2021 Date Time 

साल का अंतिम चंद्रग्रहण Planet Transit Moon Eclipse 2021

Chandra Grahan 2021 Date Time Chandra Grahan 2021 Date Time ज्योतिष अनुसार चंद्र ग्रहण तब होता है जब चंद्रमा और सूर्य के बीच में पृथ्वी आ जाती है। साल 2021 का अंतिम चंद्रग्रहण जल्द ही लगने वाला है नवंबर माह में लगने वाला यह ग्रहण 19 नवंबर शुक्रवार कार्तिक पूर्णिमा के दिन वृषभ राशि और कृतिका नक्षत्र में लगेगा. हालाँकि यह आंशिक चंद्र ग्रहण होगा ज्योतिष अनुसार ऐसा 580 साल बाद होगा जब इतना लंबा आंशिक चंद्र ग्रहण देखा जाएगा। आज हम आपको कार्तिक पूर्णिमा में लगने जा रहे साल के अंतिम चंद्रग्रहण की तिथि, भारत में ग्रहण व सूतक काल का समय, क्या करे क्या न करे और ग्रहण कब और कहाँ लगेगा इन सभी बातो के बारे में बताएँगे.

चंद्रग्रहण का समय व सूतक काल Chandragrahan Date time

साल का दूसरा व अंतिम चन्द्रग्रहण 19 नवंबर 2021 शुक्रवार के दिन लगेगा. भारतीय समय के अनुसार इसकी शुरुआत सुबह 11:34 मिनट से होगी और इसकी समाप्ति शाम 5:33 मिनट पर होगी| खण्डग्रास ग्रहण की कुल अवधि 03 घण्टे 26 मिनट और उपच्छाया चंद्र ग्रहण की कुल अवधि 05 घण्टे 59 मिनट की होगी। आंशिक चंद्रग्रहण होने के कारण इसका सूतक मान्य नहीं होगा.

साल का अंतिम चंद्रग्रहण कहां दिखाई देगा  Chandragrahan Kahan Dikhai dega

ज्योतिष अनुसार सदी का ये अंतिम चंद्रग्रहण आंशिक चंद्रग्रहण होगा जो भारत के पूर्वोत्तर इलाकों में दिखाई देगा। इसे अरुणाचल प्रदेश और असम के कुछ हिस्सों में ही देखा जा सकेगा। इसके अलावा ये उत्तर और दक्षिण अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, पूर्वी एशिया और प्रशांत क्षेत्र में देखा जा सकेगा।

ग्रहण के दौरान क्या करे Chandragrahan kya kare

  1. भले ही ग्रहण का सूतक मान्य नहीं होगा लेकिन शास्त्रों की माने तो किसी भी ग्रहण काल के समय लगातार मंत्रो का जाप करना चाहिए,
  2. ग्रहण लगने से पहले खाने पीने की सभी चीजों में तुलसी के पत्ते डाल दे.
  3. ग्रहण समाप्त होने के बाद पूरे घर में गंगाजल का छिड़काव घर घर को शुद्ध कर ले.
  4. खासकर ग्रहण काल के बाद स्नान जरूर करना चाहिए.

ग्रहण के दौरान क्या ना करें Chandragrahan kya na kare  

  • ग्रहण काल के दौरान यात्रा करने से बचे.
  • ग्रहण काल में किसी भी मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं होती है इसीलिए ग्रहण काल में किसी भी मंदिर में प्रवेश न करे और ना ही घर के मंदिर में पूजा करे.
  • ग्रहण काल में न तो भोजन पकाना चाहिए और न ही ग्रहण करना चाहिए हालांकि शास्त्रों में बीमार, बूढ़े और बच्चो को इसकी कोई मनाही नहीं है.
  • ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को घर पर ही रहना चाहिए.
  • गर्भवती महिलाओं को ग्रहण के दौरान लेटना या हाथ-पैर मोड़ कर नहीं बैठना चाहिए.
error: