चंद्र ग्रहण 2020 संपूर्ण लिस्ट Chandra Grahan 2020 full List

चंद्र ग्रहण कब-कब होंगे Chandra Grahan Dates 2020

चंद्र ग्रहण 2020चंद्र ग्रहण 2020- यहाँ पर आपको साल 2020 में होने वाले चंद्रग्रहण के बारे में बताएँगे इस साल यानि की 2020 में 4 चंद्र ग्रहण घटित होंगे। जिनका प्रभाव क्षेत्र भी अलग अलग होगा.  आइए जान लेते है साल 2020 में घटित होने वाले सभी चंद्रग्रहण के दिन तारीख और समय के बारे में.

चंद्रग्रहण क्या होता है What is Lunar Grahan

ग्रहण एक खगोलीय घटना होती है ग्रहण दो प्रकार का होता है: चन्द्रग्रहण और चंद्र ग्रहण. जब सूर्य और चन्द्रमा के बीच पृथ्वी आ जाय जिस कारण सूर्य से चन्द्रमा पर पड़ने वाला प्रकाश स्रोत पृथ्वी के द्वारा प्रतिबंधित हो जाता है तब ऐसे में चन्द्र ग्रहण की स्थिति बन जाती है.

पहला चंद्र ग्रहण First Lunar Eclipse 2020

  1. साल का पहला चन्द्रग्रहण 11 जनवरी 2020 के दिन लगेगा
  2. चन्द्रग्रहण प्रारंभ होने का समय होगा – 22:39 मिनट
  3. चन्द्रग्रहण समाप्त होने का समय होगा – 02:40 मिनट

पहला चन्द्रग्रहण कहाँ कहाँ दिखाई देगा Lunar Eclipse 2020

साल 2020 में लगने वाला पहला चन्द्रग्रहण यूरोप, अफ्रीका, एशिया और ऑस्ट्रेलिया के कुछ हिस्सों में दिखाई देगा|

दूसरा चन्द्रग्रहण 2020 Second Lunar Eclipse 2020

  1. साल का दूसरा चन्द्रग्रहण 6 जून 2020 के दिन लगेगा.
  2. चन्द्रग्रहण प्रारंभ होने का समय होगा – 23:16 मिनट
  3. चन्द्रग्रहण समाप्त होने का समय होगा – 02:32 मिनट

दूसरा चन्द्रग्रहण कहाँ कहाँ दिखाई देगा Lunar Eclipse 2020

साल का दूसरा चन्द्रग्रहण यूरोप के साथ-साथ अफ्रीका, एशिया और ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप के कुछ हिस्सों में दिखाई देगा|

तीसरा चन्द्रग्रहण 2020 Second Lunar Eclipse 2020

  1. साल का तीसरा चन्द्रग्रहण 5 जुलाई 2020 के दिन लगेगा.
  2. चन्द्रग्रहण प्रारंभ होने का समय होगा – 08:38 मिनट
  3. चन्द्रग्रहण समाप्त होने का समय होगा – 11:21 मिनट

तीसरा चन्द्रग्रहण कहाँ कहाँ दिखाई देगा Lunar Eclipse 2020

साल का तीसरा चन्द्रग्रहण अमेरिका, दक्षिण पश्चिम यूरोप और अफ्रीका के कुछ भागों में दिखाई देगा|

चौथा चन्द्रग्रहण 2020 Second Lunar Eclipse 2020

  1. साल का चौथा चन्द्रग्रहण 30 नवंबर 2020 के दिन लगेगा.
  2. चन्द्रग्रहण प्रारंभ होने का समय होगा – 13:04 मिनट
  3. चन्द्रग्रहण समाप्त होने का समय होगा – 17:22 मिनट

राशिअनुसार जाने साल 2019 का भविष्यफल

चौथा चन्द्रग्रहण कहाँ कहाँ दिखाई देगा Lunar Eclipse 2020

साल का चौथा चन्द्रग्रहण एशिया, ऑस्ट्रेलिया, प्रशांत महासागर और अमेरिका के कुछ हिस्सों में दिखाई देगा|

error: