नवरात्रि तीसरा दिन डेट टाइम पूजा विधि Chaitra Navratri Third Day Puja Vidhi

नवरात्रि तीसरा दिन शुभ मुहूर्त Navratri Teesra Din Puja Vidhi

Chaitra Navratri Third Day Puja VidhiChaitra Navratri Third Day Puja Vidhi नवरात्रि के तीसरे दिन दुर्गा माँ के तीसरे स्वरुप देवी चंद्रघंटा की पूजा आराधना कर उन्हें प्रसन्न किया जाता है. मान्यता है नवरात्रि के नौ दिनों में माँ के नौ अलग अलग रूपों की पूजा होती है जिसमे से माँ का यह रूप सौम्यता और शांति से भरा हुआ है आज के दिन माँ के इस स्वरुप की विधिवत पूजा करने से जीवन में सुख सौभाग्य आता है आज हम आपको साल 2021 चैत्र नवरात्रि के तीसरे व्रत की तिथि माता चंद्रघंटा के स्वरुप, पूजा विधि और इस दिन किये जाने वाले एक विशेष उपाय के बारे में बताएँगे.

चैत्र नवरात्रि तीसरा दिन शुभ तिथि 2021 Chaitra Navratri Third Day 2021

  1. साल 2021 में चैत्र नवरात्रि का तीसरा नवरात्रि व्रत 15 अप्रैल गुरुवार के दिन रखा जायेगा.
  2. इस दिन मां दुर्गा के चंद्रघंटा स्वरुप की पूजा कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया जायेगा.

देवी चंद्रघंटा स्वरुप Goddess Chandraghanta Swaroop

Chaitra Navratri Third Day Puja Vidhi  पौराणिक कथाओ के अनुसार नवरात्र के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा होती है। मां दुर्गा का यह रूप बेहद ही सुंदर, मोहक और अलौकिक है। चंद्र के समान मां के इस रूप से दिव्य सुगंधियों और दिव्य ध्वनियों का आभास होता है। माँ का वाहन सिंह है माता रानी का यह स्वरूप परम शांतिदायक और कल्याणकारी है। इनके मस्तक में घंटे का आकार का अर्धचंद्र है इसलिए इन्हें देवी चंद्रघंटा कहा जाता है।

माता चंद्रघंटा पूजन विधि Goddess Chandraghanta Pooja Vidhi

Chaitra Navratri Third Day Puja Vidhi  नवरात्रि के तीसरे दिन देवी चंद्रघंटा की पूजा अर्चना की जाती है माँ की पूजा से पहले सभी देवी देवताओ का आह्वाहन करे और फिर माता रानी को पंचामृत से स्नान कराये शास्त्रों के अनुसार इस दिन माता रानी की पूजा में क्रीम व भूरे रंग के वस्त्रो का प्रयोग कर माँ को कमल व शंखपुष्पी के फूल अर्पण करे और उन्हें दूध या दूध से बनी मिठाई या खीर का भोग लगाया जाय इसके बाद हाथों में फूल लेकर प्रार्थना करते हुए माँ के मन्त्र ओम देवी चन्द्रघंटाय नमः का जाप करे.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2021.

तीसरा नवरात्रि उपाय Third Navratri Upay

Chaitra Navratri Third Day Puja Vidhi  नवरात्रि के तीसरे दिन माता चंद्रघंटा की की सबसे पहले विधिवत पूजा कर उन्हें उनकी सभी प्रिय चीजे अर्पित करे इसके बाद आज के दिन पूजा के बाद घर में शंख व घंटा जरूर बजाये इससे आपके जीवन में आ रही सभी परेशानिया दूर होती है और घर में पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता है.

error: