नवरात्री घर लाये ये 1 चीज Navratri Durga Puja 2025
Chaitra Navratri 2025 Dates Time पंचांग की माने तो हर साल चैत्र प्रतिपदा से चैत्र नवरात्रो की शुरुवात होती है. शास्त्रों के अनुसार नवरात्रि का पर्व मां शक्ति की पूजा-उपासना सबसे खास माना गया है। इस साल चैत्र नवरात्री 30 मार्च से शुरू होने जा रही है. पहले दिन प्रतिपदा तिथि में यानि 30 मार्च को कलश स्थापना की जाएगी. चैत्र नवरात्रो में कई शुभ योग बनेंगे जिस कारण नवरात्रि का महत्व कहीं अधिक होगा. नवरात्रो में जितना महत्ता पूजा पाठ का होता है उतना ही इन दिनों खरीदी जाने वाली चीजों का भी होता है वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसी चीजे बताई गयी है जिन्हे नवरात्रि पर घर लाना बहुत शुभ माना जाता है आइये जानते है नवरात्रि पर किन चीजों की खरीददारी शुभ होती है|
कलश Navratri Puja Vidhi
कलश स्थापना नवरात्रि की पूजा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। शास्त्रों में किसी भी शुभ कार्य से पहले कलश स्थापना की जाती है. मान्यता है की नवरात्रि के शुभ दिनों में कलश खरीदना बेहद शुभ होता है. यह कलश मिट्टी, चांदी, सोना, पीतल या तांबे का हो सकता है.
ध्वजा Navratri Puja Vidhi
शास्त्रों के अनुसार नवरात्रि पर लाल रंग की ध्वजा खरीद कर मंदिर में रखना शुभ होता है। नवमी के दिन इसे किसी देवी के मंदिर में अर्पित करने से मनोकामना पूरी होती है. ध्वजा प्रगति का प्रतीक होती है, इसीलिए नवरात्र में खरीदी गई ध्वजा आपके लिए भाग्यशाली मानी जाती है.
कमल का पुष्प Navratri Puja Vidhi
माँ लक्ष्मी जी को कमल बेहद प्रिय है जिस कारण वो सदा कमल पर विराजमान रहती है मान्यता है की नवरात्रि में कमल का फूल या कमल पर विराजमान माँ की प्रतिमा घर लानी चाहिए इससे देवी लक्ष्मी अति प्रसन्न होती है.
लाल कलावा या मौली Navratri Puja Vidhi
कलावा जिसे मौली या रक्षा सूत्र भी कहते है. मान्यता है की मौली में ब्रह्मा, विष्णु, महेश तीनो देवताओ का आशीर्वाद होता है. वास्तुशात्र अनुसार नवरात्री के दौरान घर में लाल कलावा या मौली लाना भी अति शुभ माना जाता है. इससे आर्थिक संकट दूर होता है.
मोरपंख Navratri Puja Vidhi
मोरपंख सकारात्मकता का प्रतीक माना जाता है नवरात्रि के दौरान घर में मोरपंख लाना बहुत शुभ होता है. वस्तु अनुसार अगर आप नवरात्रि के किसी भी दिन मोरपंख घर लाकर इसे घर के ईशान कोण में रखते है तो इससे आपके घर में पॉजिटिव एनर्जी बनी रहती है और जातक के जीवन विद्या और धन की कभी कमी नहीं रहती।
शंखपुष्पी की जड़ Navratri Puja Vidhi
शास्त्रों में शंख पुष्पिकी जड़ का विशेष महत्व है धार्मिक दृस्टि से शंखपुष्पी बहुत ही शुभ मानी जाती है नवरात्रि के किसी भी दिन इसे घर लाकर डिब्बी में रखकर तिजोरी में रखने से घर में कभी भी धन की कमी नहीं रहती. साथ ही यदि शंखपुष्पी की जड़ को पूजा घर में रखकर नियमित इसकी पूजा की जाय तो भी आपके घर में हमेशा सुख और सौभाग्य बना रहता है.