अमावस्या सुख समृद्धि उपाय Amavasya Upay 2025
Chaitra Amavasya 2025 Date शास्त्रों के अनुसार चैत्र अमावस्या पवित्र नदी में स्नान-दान पितरों के तर्पण और ज्योतिष उपाय की दृष्टि से अधिक फलदायी मानी जाती है. प्रत्येक माह में अमावस्या आती है इस दिन विधिवत भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना से घर में सुख समृद्धि बनी रहती है. आइये जानते है साल 2025 में चैत्र मास की अमावस्या कब है, शुभ योग, पूजा व स्नान-दान का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और इस दिन किये जाने वाले उपाय क्या है|
चैत्र अमावस्या शुभ मुहूर्त 2025 Chaitra Amavasya 2025 Date
- साल 2025 में चैत्र अमावस्या 29 मार्च शनिवार को है|
- अमावस्या तिथि प्रारम्भ – 28 मार्च सायंकाल 07:55 मिनट|
- अमावस्या तिथि समाप्त – 29 मार्च सायंकाल 04:27 मिनट|
- स्नान दान मुहूर्त – प्रातःकाल 04:42 मिनट से प्रातःकाल 05:28 मिनट|
- अभिजीत मुहूर्त – दोपहर 12:01 मिनट से दोपहर 12:51 मिनट|
चैत्र अमावस्या शुभ योग 2025 Chaitra Amavasya Yog 2025
इस बार की चैत्र अमावस्या बेहद खास है क्योंकि इस दिन न्याय के देवता शनिदेव अपनी चाल बदलेंगे। साथ ही अमावस्या पर दुर्लभ ब्रह्म योग समेत कई मंगलकारी योग बन रहे हैं। इन योग में स्नान-ध्यान कर देवों के देव महादेव एवं शनिदेव की पूजा करने से साधक को मनोवांछित फल की प्राप्ति होगी। इसके अलावा शनि अमावस्या पर शिववास योग का भी संयोग है। शिववास योग शाम 04 बजकर 27 मिनट रहेगा|
चैत्र अमावस्या विधि Chaitra Amavasya Pooja Vidhi
अमावस्या के दिन सुबह सूर्योदय से पहले उठकर पवित्र नदी में स्नान करें या फिर घर पर गंगाजल मिले जल से स्नान करना चाहिए. उसके बाद भगवान सूर्य देव को जल अर्पित करें. फिर अपने घर के मंदिर में भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी के आगे देसी घी का दीपक लगाएं और उनकी पूजा अर्चना करें. शाम के समय भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना व मंत्रों का जप करें. व्रत के बाद जरूरतमंदों को भोजन और अपनी क्षमता अनुसार दान दक्षिणा दें.
चैत्र अमावस्या उपाय Chaitra Amavasya upay
- चैत्र अमावस्या को पीपल के पेड़ पर जल और दूध अर्पित कर अक्षत, फल-फूल, काले तिल चढ़ाएं. इसके बाद पीपल के नीचे घी का दीपक जलाएं और 11 परिक्रमा करें.
- शास्त्रों के अनुसार अमावस्या के दिन घर के ईशान कोण में घी का दीपक जलाने से माँ लक्ष्मी प्रसन्न होती है.
- इस दिन 108 बार तुलसी की माला से गायत्री मंत्र का जाप करना शुभ होता है.
- इस दिन पशुओं पक्षियों को दान पानी देना शुभ होता है.
- अमावस्या के दिन सूर्यग्रहण भी लगेगा ऐसे में आज के दिन अपनी सामर्थ्यानुसार जरूरतमंदो को दान करे.