कैसा रहेगा आपका करियर Career Horoscope 2018 Zodiac
2018 राशिफल कैसा रहेगा आपका करियर Career Horoscope 2018 Zodiac
Career Horoscope 2018 Zodiac – हर बार नया साल अपने साथ कुछ नई उम्मीदें और नए सपने लेकर आता है। हम सभी लोग भी ये जानने के लिए उत्सुक रहते है की आने वाल नया साल हमारे लिए कैसा होगा हमारे सपने पूरे होंगे या नहीं. नया साल हर वर्ग और हर उम्र के लोगो के लिए हमेशा नया सन्देश लेकर आता है. आज हम आपको बताएँगे 12 राशियों के अनुसार साल 2018 उनके करियर के लिए कैसा रहेगा. आपकी राशि के अनुरूप आपके करियर को क्या नयी दिशा मिलने वाली है.
मेष राशि Aries Horoscope Prediction
मेष राशि वालों के लिए यह साल मिले जुले फल देगा. आपकी राशि का स्वामी ग्रह मंगल है जो आपको ऊर्जा प्रदान करेगा। मई महीने में आपके ग्रहों की स्थति बदलने से आपको आर्थिक लाभ और पदोन्नति होने की पूरी संभावना है। जो लोग नौकरी की तलाश कर रहे है इस वर्ष उन्हें सफलता जरूर मिलेगी.
इसे भी पढ़े– वैलेंटाइन्स डे लव राशिफल
इस वर्ष आप प्रगति के पथ पर अग्रसर होंगे. कार्यस्थल पर बड़े लोगो का आपको भरपूर सहयोग मिलेगा. आपको सलाह दी जाती है की आप छोटी-छोटी बात पर ग़ुस्सा करने से बचे. व्यापारी वर्ग को भी लाभ होने की संभावना है. कला, वित्त, मीडिया, प्रिंटिंग, पर्यटन, संगीत या फिर कास्मेटिक के कारोबार से जुड़े जातकों को अधिक लाभ होने की संभावना है.
वृषभ राशि Taurus Career Zodiac
वृषभ राशि वालों के लिए यह साल लाभप्रद रहने वाला है. सफलता पाने के लिए आप कड़ी मेहनत करेंगे. जनवरी से मार्च तक आपको अच्छे पद पर पदोन्नति व आर्थिक लाभ हो सकता है कार्यस्थल पर बेहद ही सावधानी के साथ काम करे. Career Horoscope 2018 Zodiac सितंबर नहींए में आपको अपने काम पर विशेष रूप से लाभ देना होगा. अगर आप कोई नया बिज़नेस करने की सोच रहे है तो कुछ समय रूकना ही आपके लिए बेहतर होगा. कला, प्रिटिंग, मीडिया और पर्यटन से जुड़े लोगो को काफी फायदा मिलने की संभावना है.
इसे भी पढ़े – राशिअनुसार जाने साल 2018 का भविष्यफल
मिथुन राशि Gemini Career Prediction
मिथुन राशि वालों को इस साल उनके कामों में अच्छी प्रशंसा मिलेगी. इस साल आप पॉजिटिव एनर्जी से भरे रहेंगे. अपनी मेहनत और सच्ची लगन से आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल होंगे. आपके ग्रह-नक्षत्र में इस साल कुछ महत्वपूर्ण बदलाव होने से आपको आर्थिक लाभ होगा। बुध ग्रह आपकी राशि का स्वामी है, जो बुद्धि और ज्ञान का कारक है। ये आपको आपके कार्य में बड़ी जिम्मेदारियों को निभाने में मदद करेगा।
कर्क राशि Cancer Career Horoscope
कर्क राशि के जातकों के साल 2018 में उन्नति के योग बन रहे है. इस वर्ष कार्यस्थल पर आपकी पद-प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी, व्यापारी वर्ग को इस वर्ष कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. Career Horoscope 2018 Zodiac लेकिन आगे आपका आने वाला समय अच्छा है व्यवसाय में आपको अपने जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा। बड़े-बुजुर्गों की सलाह वरदान साबित हो सकती है. दवा, खनिज और तकनीक से जुड़े जातकों के लिए अच्छे लाभ होने के योग हैं। कार्य के सिलसिले में यात्राएं भी करनी पड़ सकती है.
सिंह राशि Leo Zodiac Prediction
सिंह राशि वाले इस वर्ष अपने कार्यस्थल पर बेहतर प्रदर्शन से सबको प्रभावित करेंगे। आपको नए वर्ष में उच्च पद मिलने की संभावना है। हो सकता है की आप नौकरी बदलने का मन भी बना ले. कार्यस्थल पर आपको मान सम्मान मिलेगा. व्यवसाय में अच्छा मुनाफा होगा। किसी भी फील्ड में बड़ा निवेश करने के लिए भी समय शुभ है। प्रॉपर्टी, संचार, कपड़ा, रेस्टॉरेंट, बैकरी, इलेक्ट्रिक और खानपान, प्रिंटिंग प्रेस और आयात-निर्यात से जुड़े जातकों को इस वर्ष मनचाहा आर्थिक लाभ प्राप्त हो सकता है.
कन्या राशि Virgo Zodiac Career Horoscope
कन्या राशि वालों को इस साल अपने काम पर विशेष ध्यान देना होगा. आपकी आर्थिक स्थिति इस साल बेहतर रहने वाली है। कार्यस्थल पर सभी आपके काम की तारीफ करेंगे यदि आप नौकरी बदलना चाहते है तो ये समय आपके लिए शुभ है. जो लोग सरकारी नौकरी वाले है उनकी भी पदोन्नति होने की अपार संभावना है।
तुला राशि Libra Zodiac Sign
तुला राशि वालों के लिए करियर की दृस्टि से ये साल बेहतर है. इस साल आप अपने करियर में नई ऊंचाइयों को छूएंगे. आपको आर्थिक लाभ होने की संभावना है। जो लोग किसी व्यवसाय से जुड़े है ऐसे जातकों के लिए यह साल प्रत्याशित मुनाफा देने वाला सिद्ध होगा। साल में आय के कई नए स्रोत आपको मिलेंगे. कारोबार में प्रगति होगी और लाभ बढ़ेंगे.
वृश्चिक राशि Scorpio Career Horoscope
वृश्चिक राशि वाले जातकों के लिए ये साल थोड़ा चुनौतियों से भरा होगा। परिस्थितियां आपके अनुकूल नहीं होने के बाद भी आप अपनी काबिलियत और मेहनत से उसे अपने अनुरूप बना लेंगे और सफल होने की कोशिश करेंगे. बिज़नेस के सिलसिले में दूर की यात्रा के योग भी बन रहे है। इस्पात, स्टील, ब्यूटी, स्पा, कपड़ों और आयात-निर्यात से जुड़े जातकों को इस वर्ष लाभ प्राप्त होगा.
धनु राशि Sagittarius Zodiac Career Astrology
इस वर्ष धनु राशि के जातकों को करियर में अच्छे अवसर प्राप्त होंगे और इनकी लाइफ में कुछ सकारात्मक बदलाव होने की भी उम्मीद है. मेहनत से आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सक्षम होंगे. कारोबार में किये गए निवेश का आपको फायदे होगा। इस वर्ष आप संपत्ति या वाहन खरीदने भी खरीद सकते है. Career Horoscope 2018 Zodiac प्रिटिंग, आर्ट, क्राफ्ट, आयात-निर्यात या कपड़े से जुड़े जातकों के करियर को एक नयी दिशा मिलेगी.
मकर राशि Capricorn Zodiac Career
मकर राशि के जातकों के लिए ये साल करियर की दृस्टि से बेहतर साबित होगा. आपके जीवन को इस साल सही दिशा प्राप्त होगी. आर्थिक मामलों में थोड़ा सतर्कता बरते. किसी बड़े निवेश के लिए ये समय आपके अनुकूल नहीं है। लोहा, स्टील, कपड़ा या आयात-निर्यात से जुड़े जातकों को इस वर्ष मुनाफा होने की अच्छी सम्भावनाये है करियर के सिलसिले में यात्रा करने के योग बन रहे है जिससे आपको फायदा होगा.
कुंभ राशि Aquarius Astrology Horoscope Career
कुम्भ राशि के करियर की अगर बात करे तो साल 2018 में आपकी आर्थिक स्थति में अच्छी वृद्धि और कार्यक्षेत्र में प्रमोशन होने की उम्मीद है. इस वर्ष आप सकारात्मक सोच के साथ अपने काम के प्रति पूरी ईमानदारी दिखाएंगे जो आपके करियर के लिए बहुत अच्छा कदम होगा. मई से नवंबर तक विदेश यात्रा के योग बन रहे है। इस वर्ष व्यापारियों को अप्रत्याशित मुनाफा हो सकता है।
मीन राशि Pisces Zodiac Career
मीन राशि के जातको को इस वर्ष कार्यक्षेत्र में काफी मेहनत करनी होगी. अप्रैल से सितंबर तक आपको अपने कार्यक्षेत्र पर विशेष रूप से ध्यान देना होगा। काम की अधिकता रहेगी जिस कारण आप थका हुआ महसूस करेंगे लेकिन फिर अक्टूबर के बाद आपका समय बदलेगा और लाभ होगा. साल के अंत में थोड़ा सावधानी रहे अन्यथा नुकसान भी हो सकता है. व्यापारियों को थोड़े बहुत उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा. अक्टूबर से नवंबर तक आपको आर्थिक लाभ हो सकता है. आय के नए स्रोत मिलेंगे. पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।