भाईदूज शुभ मुहूर्त पूजा विधि Bhaidooj Puja Vidhi
भाईदूज को भैयादूज, भातृ द्वितीया और भाई टीका कई नामो से जाना जाता है. यह एक ऐसा त्यौहार है जो भाई बहिन के प्यार और बंधन का प्रतीक है पंचांग के अनुसार भाईदूज का त्यौहार साल में दो बार चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की द्वितीय और कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया को मनाया जाता है चैत्र भाईदूज होली के बाद आता है आइये जानते है साल 2025 में चैत्र माह में आने वाला भाई दूज कब मनाया जायेगा, सही तारीख, भाई को तिलक करने का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और इस दिन किये जानें वाले उपाय क्या है|
होली भाईदूज शुभ मुहूर्त 2025 Holi Bhaidooj Shubh Muhurat 2025
- साल 2025 में होली भाईदूज 16 मार्च को मनाया जाएगा|
- द्वितीया तिथि प्रारम्भ होगी – 15 मार्च को दोपहर 02:33 मिनट पर|
- द्वितीया तिथि समाप्त होगी – 16 मार्च को सायंकाल 04:58 मिनट पर|
- तिलक का शुभ मुहूर्त होगा – प्रातःकाल 11:45 मिनट से 04:58 मिनट तक|
भाईदूज तिलक व पूजा विधि Bhaidooj 2025
भाई दूज के दिन भाई-बहिन दोनों को प्रातःकाल स्नान के बाद स्वच्छ वस्त्र धारण कर पूजा की थाल सजानी चाहिए जिसमे कुमकुम, चंदन, फल-फूल, मिठाई, सुपारी या सूखा नारियल रखे. सबसे पहले प्रथम पूज्य गणेश जी और फिर भगवान विष्णु की पूजा करे. अब शुभ मुहूर्त में भाई को चौक पर बिठाकर उनका तिलक करें. तिलक के बाद पान, सुपारी, बताशे, फूल, और नारियल भाई को देने चाहिए अब भाई की आरती कर ले. पूजा के बाद भाई को भी सामर्थय अनुसार बहन को उपहार स्वरुप कुछ भेंट कर उनकी रक्षा का वचन देना चाहिए।
भाईदूज के उपाय Bhaidooj Do These Thing
- शास्त्रों के अनुसार भईया दूज के दिन भाई को बहन के घर जाकर तिलक करवाकर भोजन करना चाहिए इससे दोनों के जीवन में खुशहाली आती है.
- भाईदूज की शाम बहनो को घर के बाहर यमराज के नाम से चौमुखी दीपक जलाना चाहिए इससे आरोग्य का वरदान मिलता है.
- संभव हो तो इस खास दिन पर किसी पवित्र नदी में स्नान करना चाहिए.
- इस दिन जरूरतमंदो को भोजन, पानी, वस्त्र दान और दक्षिणा देनी चाहिए.