आश्विन अमावस्या 2020 सुख समृद्धि उपाय Shraddha Amavasya Upay 2020
पितृ पक्ष में आने वाली अमावस्या जिसे सर्व पितृ अमावस्या, पितृ विसर्जन अमावस्या या मोक्ष अमावस्या भी कहते है यह श्राद्ध पक्ष की सबसे अहम और आखिरी तिथि होती है। पंचांग के अनुसार आश्विन माह की इस अमावस्या तिथि को उन पितरो का श्राद्ध व तर्पण किया जाता है जिनकी मृत्यु की तिथि ज्ञात नहीं होती है मान्यताओं के अनुसार, इस दिन पितरों के निमित्त कुछ उपाय करने से उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है। आज हम आपको साल 2020 सर्वपितृ अमावस्या की सही तारीख, शुभ मुहूर्त और इस दिन किये जाने वाले उपायों के बारे में बताएँगे.
आश्विन अमावस्या शुभ मुहूर्त 2020 Ashwin Amavasya 2020 Date
- साल 2020 में सर्वपितृ अमावस्या 17 सितम्बर गुरूवार को है|
- अमावस्या तिथि प्रारम्भ होगी – 16 सितम्बर सायंकाल 07:56 मिनट पर|
- अमावस्या तिथि समाप्त होगी- 17 सितम्बर सायंकाल 04:29 मिनट पर|
सर्वपितृ अमावस्या विधि Pitra Amavasya Pooja Vidhi
ऐसा कहा जाता है कि गुरुवार का दिन पितरों के विसर्जन के लिए उत्तम होता है। इस दिन पितरों को विदा करने से पितृ प्रसन्न होकर आशीर्वाद देते है पितृ पक्ष की अमावस्या मोक्ष दिलाने वाली होती है क्योंकि यह मोक्ष देने वाले भगवान विष्णु जी की पूजा का दिन है। इसीलिए इस कारण सर्व पितृ अमावस्या यदि गुरुवार को पड़े तो बहुत शुभ होता है. इस दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान कर सूर्य को जल अर्पित करें. घर में पितरों के लिए धूप-ध्यान करना है और घर में गंगाजल या गौमूत्र का छिड़काव करें. पितरों के नाम का भाग लगाने के लिए शुद्ध सात्विक भोजन बनाएं और विधि-विधान से तर्पण व श्राद्ध कर्म करे. बनाये हुए खाने में से पहले गाय, कुत्ता, और कौवे के लिए खाना अलग से निकाल ले. इसके बाद ब्राह्मणों को घर में बैठाकर भोजन कराये. भोजन कराने के बाद पितरो के निमित्त दान करे.
सर्वपितृ अमावस्या उपाय- Ashwin Amavasya upay
- सर्वपितृ अमास्या के दिन पितरों के तर्पण के दौरान जौ के आटे, तिल और चावल से बने पिंड अर्पण करना चाहिए।
- सर्व पितृ अमावस्या के दिन घर में बनाये सात्विक भोजन को सबसे पहले कौवे, गाय और कुत्तों को अर्पित करना चाहिए। मान्यता है पितृ पक्ष में पितरदेव भोज करने आते हैं और कौए को यम का दूत भी माना जाता है।
- इस दिन ब्राह्राणों को भोजन कराकर उन्हें दान-दक्षिणा देनी चाहिए और उनसे पितृपक्ष से संबंधित मंत्रों का जाप करवाना चाहिए।
- पितृ पक्ष अमावस्या के दिन सुबह जल्दी उठकर पितरों के निमित्त पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाना चाहिए इससे पितृ देव प्रसन्न होकर आपको सुख समृद्धि का वरदान देते है.
इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2020.
- सर्व पितृ अमावस्या के दिन काली चीटियों को शक्कर मिला हुआ आटा खिलाने से आपके सभी कष्ट दूर होते है.
- माना जाता है कि जो भी व्यक्ति श्रद्धा और विश्वास के साथ पितृ विसर्जन अमावस्या पर इन उपायों को करते हुए अपने पितरों को विदा करता है पितृ देव के आशीर्वाद से उसके घर-परिवार में खुशियां हमेशा बनी रहती है.