एकादशी पूजा विधि Ekadashi Puja Vidhi
Apara Ekadashi Date Time 2025 शास्त्रों के अनुसार हर साल ज्येष्ठ माह में आने वाली कृष्ण पक्ष की एकादशी अपरा एकादशी कहलाती है इस दिन व्रत रखकर भगवान विष्णु का पूजन किया जाता है मान्यता है की आज के दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से पापो से मुक्ति और धन प्राप्ति होती है. इस साल अपरा एकादशी आयुष्मान और प्रीति योग में रखा जायेगा. आइये जानते है साल 2025 में अपरा एकादशी व्रत कब है, पूजा व पारण का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और इस दिन किये जाने वाले उपाय क्या है|
अपरा एकादशी तिथि व शुभ मुहूर्त 2025 Apara Ekadashi Date Time 2025
- साल 2025 में अपरा एकादशी का व्रत 23 मई शुक्रवार को रखा जायेगा|
- एकादशी तिथि प्रारम्भ – 23 मई प्रातःकाल 01:12 मिनट पर|
- एकादशी तिथि समाप्त – 23 मई रात्रि 10:29 मिनट पर|
- पारण का शुभ समय – 24 मई प्रातःकाल 05:26 मिनट से प्रातःकाल 08:11 मिनट तक|
- पारण तिथि के दिन द्वादशी समाप्त होने का समय – रात्रि 07:20 मिनट|
अपरा एकादशी पूजा विधि Apara Ekadashi Vrat Puja Vidhi
शास्त्रों के अनुसार एकादशी के दिन प्रातःकाल स्नान के बाद संकल्प लेकर विष्णु भगवान और माता लक्ष्मी की विधिवत पूजा करे. भगवान का तिलक कर धुप दीप, पीले फल-फूल, तुलसी पत्र, पंचामृत का भोग लगाए. इसके बाद विष्णु मंत्रो का जाप कर व्रत कथा का पाठ करे. शाम के समय तुलसी के पौधे के सामने घी का दीपक जलाकर तुलसी मंत्रो का जाप करे. द्वादशी को व्रत का पारण कर ब्राह्मण या जरूरतमंद को भोजन करवाकर दान दक्षिणा देकर व्रत संपन्न करे.
अपरा एकादशी उपाय Apara Ekadashi Upay
- शास्त्रों के अनुसार अपरा एकादशी के दिन अपनी सामर्थ्यानुसार स्नान-दान करना चाहिए.
- इस दिन पवित्र नदी में दीपदान करने से पितृ प्रसन्न होते हैं और कार्यों में सफलता प्राप्त होती है.
- अपरा एकादशी के दिन शाम को घर के मुख्य द्वार पर और तुलसी के पास घी का दीपक जलाना शुभ होता है.
- मान्यता है की अपरा एकादशी पर पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाने से पितरों का आशीर्वाद मिलता है.