अक्षय तृतीया पर भूलकर भी न करे ये काम Akshaya Tritiya Niyam 2023

अक्षय तृतीया 2023 Akshaya Tritiya Tips

Akshaya Tritiya Niyam 2023Akshaya Tritiya Niyam 2023 पंचांग के अनुसार बैसाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया या आखा तीज मनाई जाती है. इस साल अक्षय तृतीया 22 अप्रैल को है. इस दिन लोग सोना-चांदी और अन्य की​मती सामान की खरीददारी करते है. ताकि अक्षय तृतीया खरीदी गयी चीज अक्षय रहे और घर में सुख समृद्धि का वास रहे. मान्यता है की अक्षय तृतीया पर व्यक्ति जो कार्य करता है, उसे वैसा फल मिलता है. इस दिन लोग धन, संपत्ति में वृद्धि के लिए कई उपाय करते हैं, लेकिन शास्त्रों के अनुसार कुछ ऐसे काम भी है जिन्हे इस दिन नहीं करना चाहिए. आइये जानते है अक्षय तृतीया के दिन कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए.

अक्षय तृतीया तिथि शुभ मुहूर्त 2023 Akshaya Tritiya Muhurat 2023

  1. साल 2023 में अक्षय तृतीया का पर्व 22 अप्रैल शनिवार को मनाया जाएगा|
  2. पूजा का मुहूर्त होगा – 22 अप्रैल प्रातःकाल 07:49 मिनट से दोपहर 12:20 मिनट तक|
  3. तृतीया तिथि प्रारंभ होगी – 22 अप्रैल प्रातःकाल 07:49 मिनट पर|
  4. तृतीया तिथि समाप्त होगी – 23 अप्रैल प्रातःकाल 07:47 मिनट पर|
  5. अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त – 22 अप्रैल सुबह 07:49 मिनट से 23 अप्रैल सुबह 5:48 मिनट पर|

अक्षय तृतीया पर क्या न करें Akshaya Tritiya Niyam

  1. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अक्षय तृतीया के अवसर पर सोना खरीदने का विधान है, लेकिन इस दिन प्लास्टिक, एल्युमिनियम या स्टील के बर्तन या सामान नहीं खरीदना चाहिए. मान्यताओं के अनुसार, इन पर राहु का प्रभाव होता है. इससे घर में नकारात्मकता आ सकती है.
  2. अक्षय तृतीया के दिन किसी को धन या रुपए-पैसे उधार नहीं देने चाहिए.
  3. इस दिन सोना या सोने के आभूषण का गुम होना शुभ नहीं मना जाता है.
  4. अक्षय तृतीया के अवसर पर पूजा स्थल, तिजोरी या धन स्थान में अशुद्धि नहीं करनी चाहिए.
  5. इस दिन झूठ नहीं बोलना चाहिए.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2023.

  1. अक्षय तृतीया के दिन लहसुन, प्याज और तामसिक चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए.
  2. इस दिन किसी का अपमान नहीं करना चाहिए.
  3. अक्षय तृतीया के दिन पूजा में माँ लक्ष्मी को तुलसी के पत्ते अर्पित करना वर्जित होता है.
error: