अक्षय तृतीया सोना खरीदने का मुहूर्त Akshaya Tritiya Gold Buying Muhurat
अक्षय तृतीया तिथि शुभ मुहूर्त 2026 Akshaya Tritiya Muhurat 2026
- साल 2026 में अक्षय तृतीया का पर्व 19 अप्रैल को मनाया जाएगा|
- पूजा का मुहूर्त होगा – प्रातःकाल 10:49 मिनट से दोपहर 12:20 मिनट तक|
- तृतीया तिथि प्रारंभ होगी – 19 अप्रैल प्रातःकाल 10:49 मिनट पर|
- तृतीया तिथि समाप्त होगी – 20 अप्रैल प्रातःकाल 07:27 मिनट पर|
- अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त – 19 अप्रैल प्रातःकाल 10:49 मिनट से 20 अप्रैल प्रातःकाल 05:51 मिनट पर|
अक्षय तृतीया पूजन विधि Akshaya Tritiya Pooja Vidhi 2026
अक्षय तृतीया के दिन प्रातः स्नान के बाद पूजास्थल में एक चौकी पर पीले या लाल रंग का वस्त्र बिछाकर इस पर माता लक्ष्मी व भगवान विष्णु की प्रतिमा स्थापित करें। अब विधिवत पूजा करे. भगवान विष्णु को पीले रंग के फूल और तुलसी पत्र चढ़ाएं। वहीं मां लक्ष्मी को कमल या गुलाब के फूल चढ़ाएं। इसके साथ भोग में सत्तू, ककड़ी, भीगे चने की दाल अर्पित करें और मिठाई का भोग लगाए. अंत में लक्ष्मी चालीसा का पाठ, विष्णु मंत्रो का जाप कर आरती करे. पूजा के बाद ब्राह्मणों और जरूरतमंदो को भोजन व दान आदि करे.
अक्षय तृतीया महत्व Akshaya Tritiya Mahatva
शास्त्रों में अक्षय तृतीया का खास महत्व है. अक्षय तृतीया को स्वयंसिद्ध मुहूर्त माना गया है। इस दिन मांगलिक कार्य जैसे-विवाह, गृहप्रवेश, व्यापार का आरंभ करना अति शुभ फलदायक होता है। अक्षय तृतीया पर सूर्य व चंद्रमा अपनी उच्च राशि में रहते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन ही त्रेता और सतयुग का आरंभ भी हुआ था, इसलिए इसे कृतयुगादि तृतीया भी कहते हैं। इस पर्व पर स्नान, दान, जप, यज्ञ, स्वाध्याय और तर्पण आदि जो भी कर्म किए जाते हैं वे सब अक्षय हो जाते हैं।