अक्षय तृतीया से पहले घर से निकाल दे ये चीजें Akshaya Tritiya 2023 Upay

अक्षय तृतीया पर क्या करे Akshaya Tritiya Vastu Tips

Akshaya Tritiya 2023 UpayAkshaya Tritiya 2023 Upay शास्त्रों के अनुसार अक्षय तृतीया एक अबूझ मुहूर्त होता है। इस दिन कोई भी शुभ और मांगलिक कार्य बिना मुहूर्त विचार किए किये जा सकते है. हिंदू पंचांग के अनुसार हर वर्ष अक्षय तृतीया वैसाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाई जाती है. इस बार अक्षय तृतीया का त्योहार 22 अप्रैल को है। इस दिन सोने के आभूषण खरीदने की परंपरा है। कहा जाता है इस दिन पर खरीदारी करने पर इसका कभी क्षय नहीं होता है। अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी की विशेष रूप से पूजा होती है। वास्तु अनुसार इस तिथि का लाभ पाने के लिए घर पर मौजूद कुछ खास चीजों को निकाल देना चाहिए। आइए जानते हैं अक्षय तृतीया शुभ मुहूर्त और इस पर्व से पहले किन-किन चीजों को घर से बाहर कर देना शुभ होता है.

अक्षय तृतीया तिथि शुभ मुहूर्त 2023 Akshaya Tritiya Muhurat 2023

  1. साल 2023 में अक्षय तृतीया का पर्व 22 अप्रैल शनिवार को मनाया जाएगा|
  2. पूजा का मुहूर्त होगा – 22 अप्रैल प्रातःकाल 07:49 मिनट से दोपहर 12:20 मिनट तक|
  3. तृतीया तिथि प्रारंभ होगी – 22 अप्रैल प्रातःकाल 07:49 मिनट पर|
  4. तृतीया तिथि समाप्त होगी – 23 अप्रैल प्रातःकाल 07:47 मिनट पर|
  5. अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त – 22 अप्रैल सुबह 07:49 मिनट से 23 अप्रैल सुबह 5:48 मिनट पर|
  6. आइये जानते है इस दिन किन चीजों को घर से बाहर कर देना चाहिए|

फटे पुराने कपड़े Akshaya Tritiya Vastu Upay

मान्यता है की अक्षय तृतीया से पहले घर की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए. घर की सफाई के दौरान गंदे और फटे-पुराने कपड़ों को घर से बाहर निकाल देना चाहिए क्योकि इस पर्व का सीधा सम्बन्ध मां लक्ष्मी से होता हैं और मां लक्ष्मी उन्ही घरों पर वास करती हैं जहां पर साफ-सफाई होती हैं।

फटे पुराने जूते Akshaya Tritiya Vastu Upay

मान्यता है की घर पर मौजूद फटे-पुराने जूते चप्पल रखने से घर में दरिद्रता का वास होता है। ऐसे में अक्षय तृतीया से पहले घर में रखे पुराने और फटे जूते-चप्पलों को बाहर कर देना चाहिए। जिन घरों में बेकार हो चुके और फटे-पुराने जूते घर के कोनों में एकत्रित रहते हैं वहां पर कभी भी मां लक्ष्मी का वास नहीं होता है।

टूटी हुई झाड़ू Akshaya Tritiya Vastu Upay

शास्त्रों के अनुसार झाड़ू में मां लक्ष्मी का वास माना जाता है। घर पर झाड़ू होने से सुख-समृद्धि का वास होता है। लेकिन ऐसी मान्यता है की जिन घरों में टूटी हुई झाड़ू रखी होती है वहां अलक्ष्मी का वास् होता है. ऐसे में अगर आपके घर में कोई टूटी झाड़ू रखी है तो उसे अक्षय तृतीया से पहले ही घर से बाहर कर दे.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2023.

सूखे पौधों को करें घर से बाहर Akshaya Tritiya Vastu Upay

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर पर रखे हुए सूखे पौधे वास्तु दोष का सबसे बड़ा कारण माने जाते हैं। ऐसे में अगर आपके घर में कोई पौधा सूख गया है तो उसे अक्षय तृतीया से पहले हटा देना चाहिए। इसे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है और घर में खुशिया आती है.

टूटे-फूटे बर्तन Akshaya Tritiya Vastu Upay

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कभी भी घर में टूटे बर्तन नहीं रखने चाहिए और न ही टूटे बर्तनो में भोजन करना चाहिए. ऐसे में अक्षय तृतीया से पहले घर में रखे टूटे-फूटे बर्तन को भी बाहर निकाल देना चाहिए. इनसे घर में नकारात्मकता बढ़ती है और माता लक्ष्मी का वास नहीं होता.

error: