5 Foods Should Never Store Fridge फ्रिज में ना रखें ये चीजें

These Foods Never Store Fridge फ्रिज में रखी ये 5 चीजें हो जाती है खराब –

Foods गर्मियों के मौसम में खाने-पीने की चीजें Foods जल्दी खराब होने लगती है. फल और सब्जियों को लंबे समय तक फ्रैश रखने के लिए फ्रिज का इस्तेमाल किया जाता है  लेकिन कई बार ऐसा होता है की फ्रिज में रखने के बाद भी ये चीजें खराब हो जाती है। देखा जाय तो कुछ चीजें एेसी होती है जिन्हें फ्रिज में रखने की जरूरत नहीं होती लेकिन हम इन्हें भी फ्रिज में रख देते है और इससे फ्रिज में रखी बाकी खाने की चीजें भी खराब हो जाती है। इसीलिए ऐसे में हमारे लिए ये जानना बहुत जरूरी हो जाता है की किन चीजों को फ्रिज में रखना चाहिए और किन चीजों को नहीं. आज हम इसी टॉपिक पर बात करेंगे तो चलिए जानते है किन फल-सब्जियों को फ्रिज में नहीं रखना चाहिए।

केला फ्रिज में ना रखे Banana Foods Never Be Kept In Fridge –

कहा जाता है की Foods केले को कभी भी फ्रिज में नहीं रखना चाहिए.  फ्रिज में रखने से इसका रंग काला पड़ जाता है और इससे जो गैस निकलती है उससे फ्रिज में रखी बाकी चीजें भी खराब हो जाती है। केले को खराब होने से बचाने के लिए इसकी डंडियों पर एल्यूमिनियम फॉयल लगाकर ही इसे फ्रिज में रखे.

इसे भी पढ़ें  –

खीरा फ्रिज में ना रखे Cucumber Should Not Store Refrigerator –

खीरे Cucumber Foods को भी फ्रिज में रखना सही नहीं होता है अगर आप खीरे को ठंडा करके खाना पसंद करते है तो इसे खाने से थोड़ी देर पहले फ्रिज में रख सकते है.

आलू को ना रखे फ्रिज में Potato Should Never Kept In Fridge –

आलू Potato Foods को फ्रिज में नहीं रखना चाहिए क्योकि इसमें स्टार्च की मात्रा बहुत अधिक होती है जो फ्रिज में रखने के कारण चीनी में बदल जाती है. इसके अलावा आलू को धुप में भी नहीं रखना चाहिए फ्रिज और धुप में रखने के कारण इनका स्वाद भी बदल जाता है.

निम्बू को फ्रिज में नहीं रखना चाहिए Lemon Never Keep In Fridge –

नींबू को कभी भी फ्रिज में नहीं रखना चाहिए क्योकि निम्बू को फ्रिज में रखने से इसका रस सूखने लगता है और इसके स्वाद में भी फर्क पढ़ने लगता है.

टमाटर Tomato Should Never Kept In Fridge –

हममें से अधिकतर लोग टमाटर को फ्रिज में ही रखते है लेकिन क्या कभी अपने सोचा है की फ्रिज में रखा टमाटर Tomato Foods भी खराब हो जाता है। दरअसल, टमाटर की खेती के लिए पानी और धूप की जरूरत होती है। एसे में इसे फ्रिज में रखना सही नहीं होता है.

FAQ-

प्रश्न- फ्रिज में क्या रखना चाहिए?

उत्तर- फ्रिज में जल्दी खराब होने वाली चीजों को रखना चाहिए ताकि उन्हें खराब होने से बचाया जा सके.

प्रश्न- फ्रिज में सामान कैसे रखे?

उत्तर- खाने-पीने की चीजों को बैक्टीरया से बचाने के लिए उन्हें सही तरह से फ्रिज में रखना चाहिए. जैसे लंबे समय तक इस्तेमाल करने के लिए कैचअप आप फ्रिज मेंरख सकते है.

प्रश्न- रेफ्रीजिरेटर में कौन सी गैस होती है?

उत्तर- फ्रिज में अमोनिया गैस होती है.

प्रश्न- फ्रिज की देखभाल कैसे करे?

उत्तर- फ्रिज को हमेशा किसी समतल जगह पर ही रखना चाहिए और साथ ही फ्रिज को कभी भी दीवार से सटाकर नहीं रखना चाहिए.

प्रश्न- फ्रिज की सफाई टिप्स?

उत्तर- फ्रिज को साफ़ करने से पहले उसे अच्छी तरह से खाली कर ले इससे आपको फ्रिज साफ़ करने में किसी तरह की कोई समस्या नहीं होगी.

प्रश्न- रेफ्रीजिरेटर की बदबू कैसे दूर करे?

उत्तर- फ्रिज की स्मेल दूर करने के लिए निम्बू और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करे.

Question- What is the best thing to clean the inside of a fridge?

Answer- Remove all food from fridge. You can use a mixture of warm water and dishwashing liquid to wipe the fridge interior.

Question- How can I clean my refrigerator?

Answer- Remove all food from refrigerator and also remove fridge drawers or shelves, use a mixture of warm water and dishwashing liquid to wipe fridge carefully.

Question- How to clean fridge door rubber?

Answer- To clean fridge door rubber you can use vinegar.

error: