31 दिसंबर की रात जरूर करें ये उपाए Vastu Tips for New Year 2018

नया साल 2018 जरूर करें ये काम New Year Vastu Tips 2018

Vastu Tips for New Year 2018Vastu Tips for New Year 2018 हम सभी चाहते है कि आने वाला नया साल हमारे जीवन के बेहतरीन सालों में से एक हो. नया साल अच्छा रहे इसके लिए हम पुराने साल के अंतिम दिन कुछ ऐसे काम करते है जिससे पूरे साल हम सकारात्मक, उत्साह से भरे रहे और हमें पैसों की कमी ना हो.

आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताएँगे जिससे आपका पूरा साल अच्छा व्यतीत हो.

फैमिली के साथ कहीं घूमने Vastu Tips for New Year 2018-

आजकल हम सभी लोग अपनी लाइफ में बहुत ही व्यस्त रहते है. ऐसे में हमें बिल्कुल भी समय नहीं मिल पाता कि हम अपनी फैमिली के साथ कहीं घूमने जा सके. इसलिए इस दिन पूरी कोशिश करें कि फैमिली के साथ कहीं घूम सके.

इसे भी पढ़ें  – राशिअनुसार जाने साल 2018 का भविष्यफल

परिजनों को खुश रखे Vastu Tips for New Year 2018-

यह दिन परिजनों को खुश रखने का सबसे बेहतरीन समय है. 31 दिसंबर की रात 12 बजे आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और सभी प्रियजनों को नये साल की बधाई जरूर दे.

नये साल की शुरूआत में आप अपने घर में नमक और फिर फिटकरी के पानी का पोछा भी जरूर लगाए.

इससे पूरे साल घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी और घर के अंदर नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं करेगी साथ ही घर में सुख – शांति का माहौल भी बन रहेगा.

जरुरतमंदो को उनकी जरूरतों का समान दान करें Vastu Tips for New Year-

इस दिन यदि संभव हो तो ग़रीबो या फिर जरुरतमंदो को उनकी जरूरतों का समान दान करें. ऐसा करने से आपको काफी शुभकामनाये मिलेंगी और आप पूरा साल अच्छा व्यतीत होगा.

error: