31 तारीख को जन्मे लोगो के लिए साल 2018 कैसा रहेगा Birth Date Horoscope 2018 Prediction

31 तारीख को जन्मे लोगो के लिए राशिफल 2018 Birth Date Horoscope 2018 Astrology Prediction

2018 Birth Date Horoscope Prediction अंक ज्योतिष 2018 का राशिफल आपके जन्म तारीख और आपके मूलांक पर आधारित होता है. अंक ज्योतिष में नौ ग्रहों सूर्य, चन्द्र, गुरू, यूरेनस, बुध, शुक्र, वरूण, शनि और मंगल की विशेषताओं के आधार पर अध्ययन किया जाता है.2018 Birth Date Horoscope Prediction अंक ज्योतिष 2018 का राशिफल आपके जन्म तारीख और आपके मूलांक पर आधारित होता है. अंक ज्योतिष में नौ ग्रहों सूर्य, चन्द्र, गुरू, यूरेनस, बुध, शुक्र, वरूण, शनि और मंगल की विशेषताओं के आधार पर अध्ययन किया जाता है.

जो इस बात पर निर्भर करता है कि कौन से ग्रह पर किस अंक का असर होता है। नौ ग्रह हमारे जीवन पर काफी गहरा प्रभाव डालते हैं. तो चलिए जानते है कि 31 तारीख को जन्में लोगो के लिए साल 2018 कैसा रहेगा और उन्हें क्या क्या फल देगा.

लकी कलर – नीला और ब्राउन

लकी डे – रविवार, सोमवार और शनिवार

लकी डेट – 1, 2, 7, 10, 11, 16

लकी स्टोन – हीरा

31 तारीख को जन्मे लोगो का स्वभाव 2018 Birth Date Horoscope Prediction

31 तारीख को जन्मे लोग बहुत ही आकर्षक और प्रोफेशनल व्यक्ति होने के साथ ही बहुत ही मेहनती भी होते है. ये लोग मिलनसार होते है यही वजह है कि इनकी फ्रेंड लिस्ट बहुत ही लम्बी – चौड़ी होती है. अपने दोस्तों में ये बहुत ही कूल व्यक्ति के रूप में नजर आते है. करियर के मामले में ये लोग बहुत ही सीरियस रहते है. या यूँ कहिये करियर को लेकर ये किसी भी तरह की लापरवाही पसंद नहीं करते. ये मेहनत में नहीं बल्कि कड़ी – मेहनत में विश्वास रखते है और किसी भी काम को शुरू करने से पहले अनुभवी व्यक्ति की सलाह जरूर ले लेते है. प्यार के मामले में ये लोग बहुत ही इमोशनल होते है. प्यार तो कर लेते है लेकिन प्यार का इजहार करने में काफी समय ले लेते है.

इसे भी पढ़ें  – राशिअनुसार जाने साल 2018 का भविष्यफल

शिक्षा और करियर Education and Career of 31 Date Born People –

भविष्यफल 2018 के अनुसार शिक्षा और करियर के मामले में यह साल आपके लिए सामान्य रहने वाला है। इस वर्ष आप अपने स्तर पर खूब म्हणत करेंगे जिनके परिणाम आपको साल के मध्य भाग से ही मिलने शुरू हो सकते है. वे छात्र जो विदेश जाकर उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बारे में सोच रहे है उन्हें भी इस वर्ष सफलता मिलेगी और अच्छे कॉलेज में एडमिशन मिलेगा. कुल मिलाकर छात्रों को इस वर्ष उनकी कठिन परिश्रम का फल मिलना निश्चित है.

नौकरी और व्यवसाय Job and Business Horoscope of 31 People –

भविष्यफल 2018 के अनुसार नौकरी और व्यवसाय के मामले में यह साल आपके लिए उत्तम रहेगा. इस वर्ष कार्यक्षेत्र पर आपको वरिष्ठ अफसरों से सहयोग मिलेगा, जो आपके करियर के लिए बहुत लाभकारी होगा। वे लोग जो इलेक्ट्रिक उपकरणों का व्यवसाय कर रहे हैं उन्हें भी इस वर्ष बड़ी सफलता मिलने के योग बन रहे है. बिजनेस में अच्छा लाभ होने की भी अपार संभावना है। और इसके साथ ही बिज़नेस के विस्तार के लिए भी यह समय बेहद शुभ रहेगा. आय में वृद्धि और प्रमोशन हो सकता है. कुल मिलाकर नौकरी और व्यवसाय के मामले में यह साल आपके लिए शुभ रहेगा.

आर्थिक स्थिति Economic Condition of 31 Date Born People –

भविष्यफल 2018 के अनुसार आर्थिक स्तर पर यह साल आपके लिए बढ़िया रहेगा. इस वर्ष आप अधिक से अधिक पैसों की बचत करेंगे और इससे आर्थिक स्थिरता आएगी। इस अवधि में कोई जमीन या प्रॉपर्टी खरीदने की संभावना भी बन रही है। पारिवारिक संसाधनों में बढ़ोत्तरी की अपार संभावना है जिससे आपकी आर्थिक स्थिति भी बढ़िया रहेगी. इसके आलावा इस वर्ष आपको आय का नया साधन प्राप्त हो सकता है। कुल मिलाकर आर्थिक स्तर पर यह साल आपके लिए बेहतरीन रहने वाला है.

प्रेम और वैवाहिक जीवन Love and Marriage Horoscope of 31 People

भविष्यफल 2018 के अनुसार प्रेमी जोड़ो के लिए यह साल बेहद ही खास रहने वाला है. इस वर्ष हर मोड़ पर पार्टनर से आपको अपार सहयोग प्राप्त होगा और आपका बंधन दिन ब दिन मजबूत होता जाएगा। अपने पार्टनर को खुश करने के लिए आप उन्हें कोई महंगा गिफ्ट भी दे सकते है. साथी के साथ किसी रोमांटिक सेर पर जा सकते है. इस यात्रा से आप दोनों के सम्बन्ध और मजबूत बनेंगे. जो जातक विवाह करने के बारे में सोच रहे है. उनके हाथ भी इस वर्ष पीले हो सकते है इसके आलावा शादी आपकी मनचाही जगह पर भी हो सकती है. कुल मिलाकर  प्रेम और वैवाहिक मामलों में यह साल आपके लिए सुखद रहेगा.

पारिवरिक जीवन Family Horoscope of 31 Born People-

भविष्यफल 2018 के अनुसार पारिवारिक मामलों में यह साल आपके लिए बहुत ही सकारात्मक साबित होगा।

इस वर्ष आपकी व्यक्तिगत और पारिवारिक आय में बढ़ोत्तरी होगी. परिवार में शांति और ख़ुशी का माहौल बना रहेगा और परिवार के सभी सदस्य आपस में प्रेम से रहेंगे. परिवार में किसी शुभ कार्य सम्पन्न हो सकता है. कुल मिलाकर पारिवारिक स्तर के मामले में यह साल आपके लिए बढ़िया रहने वाला है.

स्वास्थ्य Health Horoscope of 31 Born People-

साल 2018 में यदि आपकी सेहत की बात करें तो यह वर्ष आपके लिए औसत रहने वाला है. स्वास्थ्य के प्रति बिल्कुल लापरवाही न बरतें. अपने खानपान पर विशेष ध्यान दे और आराम के लिए भी समय निकाले. नियमित रूप से योग, व्यायाम और ध्यान करना आपकी फिटनेस के लिए काफी उत्तम रहेगा. कुल मिलाकर स्वास्थ्य के मामले में यह साल आपके लिए सामान्य रहने वाला है.

FAQ

प्रश्न- अंकज्योतिष अनुसार 31 तारीख को जन्में लोगो का लकी कलर कौन सा है?

उत्तर- अंकज्योतिष अनुसार 31 तारीख को जन्में लोगो का लकी कलर नीला और ब्राउन है.

Question- According to numerology, what is the lucky color of people born on 31 date?

Answer- 31st date people born lucky color of blue and brown.

प्रश्न- अंकज्योतिष अनुसार 31 तारीख को जन्में लोगो का शुभ दिन क्या है?

उत्तर- 31 तारीख को जन्में लोगो का शुभ दिन रविवार, सोमवार और शनिवार है.

Question- What is the Lucky day of people on 31st date?

Answer- 31st date people born lucky day is Sunday, Monday and Saturday.

प्रश्न- साल 2018 में 31 तारीख को जन्में लोगो की शिक्षा और करियर कैसा रहेगा?

उत्तर- 31 तारीख को जन्में लोगो की शिक्षा और करियर सामान्य रहेगा.

Question- What will be the education and career of the people born in 31st?

Answer- The education and career of the people born on the date 31 will be normal.

error: