Love marriage line in hand palm reading हथेली में प्रेम विवाह रेखा

हस्तरेखा से जानें लव मैरिज या अरेंज मैरिज Love Marriage Line in Hand Palmistry Tips-

Love marriage line in handLove marriage line in hand- ये तो हम सभी जानते ही है की 16 संस्कारों में से एक बहुत ही महत्वपूर्ण संस्कार है विवाह संस्कार. अधिकतर लोग ऐसे होते है जो अपनी शादी और अपने जीवनसाथी के बारे में जानने के लिए उत्साहित रहते है. शादी एक पवित्र बंधन माना गया है.

विवाह और इससे जुड़ी कुछ खास बातें जानने के लिए हस्तरेखा को बहुत ही अच्छा तरीका माना गया है. हथेली की रेखाओं का अध्ययन कर विवाह से संबंधी कई बातें जानी जा सकती है आज हम आपको बताने जा रहे है की हथेली में वो ऐसे कौन सी रेखा है जिसका अध्ययन कर प्रेम विवाह के बारे में जाना जा सकता है.

हथेली में विवाह रेखा Love Marriage Line in Hand Vivah Rekha-

सबसे पहले जानते है की हमारी हथेली में विवाह रेखा कहाँ पर होती है हथेली में कुछ रेखाएं ऐसी हैं जिनमें बहुत अधिक बदलाव नहीं होते है जैसे- जीवन रेखा, भाग्य रेखा, हृदय रेखा, मणिबंध, सूर्य रेखा, विवाह और संतान रेखाएं आदि.

इसे भी पढ़ें  – राशिअनुसार जाने साल 2018 का भविष्यफल

हस्तरेखा ज्योतिष में बताया गया है की विवाह रेखा के अधययन से किसी भी व्यक्ति के विवाह और प्रेम प्रसंग के बारे में जाना जा सकते है. विवाह रेखा छोटी उंगली जिसे हम लिटिल फिंगर और कनिष्का के नाम से भी जानते है विवाह रेखा इस ऊँगली के नीचे वाले भाग पर एक आड़ी रेखा होती है। कनिष्का उंगली के नीचे स्थित भाग को बुध पर्वत कहा जाता है ज्योतिष अनुसार हथेली में विवाह रेखा एक या एक से अधिक भी हो सकती है.

हथेली में एक से अधिक विवाह रेखाओं का होना Ek Se Adhik Vivah Rekha Hona-

हस्तरेखा गणना कहती है की जिन लोगो की हथेली में एक से अधिक विवाह रेखाएं होती है तब ऐसी स्थति में कहा जाता है की ऐसे लोगो के जीवन मै एक से अधिक प्रेम-प्रसंग होते है. ऐसे इंसानो का प्रेम विवाह में विश्वास बहुत अधिक होता है.

इसे भी पढ़े– हथेली पर स्थित ये एक निशान बदल देगा किस्मत

विवाह रेखा ह्रदय रेखा के नजदीक होना Marriage Line  Heart Line ke Najdeek Hona-

कई हथेलियों में देखा गया है की विवाह रेखा ह्रदय रेखा के बहुत पास होती है जिनकी भी हथेली में विवाह रेखा ह्रदय रेखा के बहुत पास आ जाती है तो समझना चाहिए कि ऐसे लोगो के जीवन में बीस वर्ष के आस पास लव मैरिज होने की संभावना बहुत अधिक बढ़ जाती है अर्थात ऐसे लोग बहुत ही जल्दी प्यार में पढ़ जाते है.

विवाह रेखा कनिष्का तथा ह्रदय रेखा के बीच होना Love Marriage Line in Hand-

जिन व्यक्तियों की हथेली में विवाह रेखा लिटिल फिंगर और ह्रदय रेखा के बीचो बीच में हो तो कहा जाता है की ऐसे लोगो को उनके प्यार की मंजिल बाइस वर्ष के बाद मिल सकती है और 22 साल के बाद इनका प्रेम विवाह होता है.

विवाह रेखा एक, स्पष्ट और गहरी होना Ek Marriage Line-

हस्तरेखा ज्योतिष में बताया गया है की जिन लोगो की हथेली में एक ही विवाह रेखा होती है और साथ ही ये रेखा गहरी और स्पष्ट हो तब ऐसे लोग चाहे लव मैरिज करे या अरेंज मैरिज ये लोग अपने जीवनसाथी पर खुद से भी ज्यादा भरोसा करने वाले और अपने प्रेमी को बहुत प्यार करने वाले होते है.

FAQ

प्रश्न- हथेली में प्रेम विवाह रेखा कहाँ पर होती है?

उत्तर- हाथो की लकीरों में लव लाइन कनिष्का ऊँगली के नीचे वाले भाग पर एक आड़ी रेखा होती है।

Question- Where is love marriage line in the palm?

Answer- A horizontal line on the lower part of little finger in hand is called love marriage line.

प्रश्न – हथेली की प्रेम विवाह रेखा क्या बताती है?

उत्तर- हथेली में स्थित प्रेम विवाह रेखा प्रेम संबंधों के बार में बताती है. 

Question – What does say love marriage line of palm?

Answer- Love marriage line in the palm tells the lines of love relations.

प्रश्न- हथेली में विवाह रेखा कितनी हो सकती है?

उत्तर- हथेली में विवाह रेखा एक या एक से अधिक भी हो सकती है.

Question- What can be the marriage line in the palm?

Answer- The marriage line can be one or more than one in the palm.

प्रश्न- हथेली में स्थित कौन-सी रेखा विवाह के बारे में बताती है?

उत्तर- हथेली में स्थित विवाह रेखा व्यक्ति के विवाह के बारे में बताती है.

Question- Which line in the palm says about marriage?

Answer- Marriage line say about marriage on the hand.

error: