Foot and Forehead Mole Meaning Astrology हस्तरेखा ज्योतिष विदेश योग

पैर और माथे के ये निशान बनाते है विदेश योग Foot and Forehead Mole Meaning Astrology-

Foot and Forehead Mole Meaning AstrologyFoot and Forehead Mole Meaning Astrology- हस्तरेखा ज्योतिष विज्ञान की मदद से हथेली की रेखाओं और उसकी बनावट से किसी भी व्यक्ति के भविष्य के बारे में काफी कुछ जाना जा सकता है. हममे से कई लोग ऐसे है जो विदेश यात्रा का सपना देखते है लेकिन बहुत कम लोग ऐसे होते है जिनका ये सपना पूरा हो पाता है.

हस्तरेखा ज्योतिष और सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार शरीर के तिलों से जुड़े कुछ ऐसे योग बताए गए हैं, जिनकी सहायता से ये पता चलता है कि व्यक्ति की किस्मत में विदेश यात्रा का सुख है। तो आइये जानते है की पैर और माथे पर कौन से निशान हमारी विदेश यात्रा के योग को बढ़ाते है.

सीधे पैर के तलवे पर या पैर के अंगूठे पर तिल Mole on Right Foot Foot and Forehead Mole Meaning Astrology-

ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है की अगर किसी व्यक्ति के सीधे पैर के तलवे पर या फिर पैर के अंगूठे पर तिल हो तो ऐसा व्यक्ति अपनी लाइफ में विदेश जा सकता है। ऐसे लोगो के विदेश यात्रा के योग बहुत अधिक प्रबल होते है ये अपने जीवन में अच्छा धन अर्जित करते है.

नाक पर तिल होना Mole on Nose Meaning Foot and Forehead Mole Meaning Astrology-

ज्योतिष विज्ञान में ये बताया गया है की जिन लोगो की नाक सीधी और दिखने में सुंदर हो और इसके साथ ही नाक के बीच में तिल हो तो व्यक्ति को अपने जीवन में लम्बी यात्राओं का सुख मिलता है। Foot and Forehead Mole Meaning Astrology- ऐसे व्यक्तियों को विदेश की यात्रा के अवसर भी प्राप्त होते है.

इसे भी पढ़ें  – राशिअनुसार जाने साल 2018 का भविष्यफल

माथे पर तिल Mole on Forehead Astrology-

Foot and Forehead Mole Meaning Astrology- यदि किसी व्यक्ति के माथे पर तिल होता है तो कहा जाता है की ऐसा व्यक्ति लाइफ में बहुत अधिक मान-सम्मान प्राप्त करता है। माथे के दाहिनी (Right) ओर तिल हो तो व्यक्ति धनी हो सकता है।

भौंह के पास तिल Mole on Eyebrow Palmistry-

ज्योतिष अनुसार अगर किसी के दोनों भौंहों के बीच में तिल है तो व्यक्ति को विदेश जाने का मौका भी मिल सकता है वही अगर दाहिनी (Right) भौंह के पास तिल हो तो व्यक्ति को उसके व्यापार में बहुत अच्छी सफलता मिलती है. कहा जाता है की ऐसे लोगो को 36 वर्ष की आयु के बाद विदेश यात्रा के योग बन सकते हैं।

इसे भी पढ़े- हस्तरेखा से जानें विदेश यात्रा योग

हथेली में चंद्र पर्वत Palmistry Astrology Foot and Forehead Mole Meaning Astrology-

यदि किसी इंसान की हथेली में चंद्र पर्वत से निकलकर रेखाएं गुरु पर्वत की ओर जाती हैं तो कहा जाता है की व्यक्ति को जीवन में एकबार विदेश जाने का अवसर मिलने के चांस बहुत अधिक बढ़ जाते है. वही चंद्र पर्वत पर छोटी-छोटी रेखाएं भी बड़ी यात्राओं की ओर इशारा करती हैं।

FAQ-

प्रश्न- हथेली में विदेश योग क्या है?

उत्तर- जीवन में विदेश जाने का मौका मिलना विदेश योग कहलाता है?

Question- What is Videsh yatra yog in palm?

Answer- A chance to go abroad in life called foreign yoga?

प्रश्न- सीधे पैर के तलवे या पैर के अंगूठे पर तिल होने का क्या मतलब है?

उत्तर- सीधे पैर के तलवे या फिर पैर के अंगूठे पर तिल हो तो व्यक्ति लाइफ में विदेश जा सकता है.

Question- What does the meaning of mole on thumb and foot?

Answer- The meaning of Mole on foot or foot thumb the person can go abroad in life.

प्रश्न- नाक पर तिल क्या बताता है?

उत्तर- नाक पर टिल होने पर व्यक्ति दूर की यात्रा कर धन अर्जित करता है.

Question- What does mole say on the nose?

Answer- Mole say on the nose the person earns money by traveling far away.

error: