सपने में सांप शिव शिवलिंग देखना Swapna Fal Snake Dream Meaning

सपने में सांप, भगवान शिव और शिवलिंग देखने का अर्थ Swapna Fal Jyotish Dream Interpretation

सपने में सांप शिव शिवलिंग देखना क्या संकेत देता है Dream Meaning in Hindi –

सपने में सांप शिव शिवलिंग देखना सपने में सांप शिव शिवलिंग देखना – सपने हम सभी को आते हैं, अधिकतर लोगो को अपनी लाइफ से जुड़े सपने आते हैं तो कई लोगो को डरावने सपने तो कई लोगो को पेड़ पौधे, जानवर अपने सपने में दिखते हैं।

सपने में सांप शिव शिवलिंग देखना – हममे से ही कई लोग कैसे भी है जिन्हे अधितर सपने में भगवान शिव या इनसे सम्बंधित चीजे सपने में दिखाई देती है. जैसे   शिव और पार्वती जी को साथ में देखना, शिवलिंग या फिर सांप आदि. यदि आप भी सपनो में आध्यात्मिक चीजे देखते है तो इसका अर्थ है कि हर प्रकार के लोगो के लिए आपके विचार सकारात्मक है. आप सबका भला चाहने वाले है और दूसरों की खुसी में ही अपनी ख़ुशी ढूंढ लेते है. आज हम आपको सपने में सांप, शिवलिंग या फिर भगवान शिवजी को देखने का अर्थ बताएँगे अतः ये सपने आपको किस बात की ओर संकेत करते है. जानते है इन सपनो का अर्थ –

सपने में शिवलिंग का दिखना Shivling Dream Meaning In Hindi –

स्वप्न ज्योतिष के अनुसार सपने में शिवलिंग दिखाई देना एक अच्छा संकेत है. यह सपना इंसान की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करता है और उसके जीवन के सभी दुखो को दूर करता है. अतः इस सपने का अर्थ है कि आपकी जीत होगी, सभी परेशानियां मिटेंगी व धन लाभ बढ़ेगा. और आप अपने हर किसी कार्य में  विजयी होंगे।

सपने में शिव पार्वती एक साथ देखना  Lord Shiv Parvati Dream Meaning In Hindi –

स्वप्न ज्योतिष के अनुसार यह सपना एक शुभ संदेश की तरह है। अतः इस सपने का मतलब है कि नए अवसर आपके दरवाजे पर हैं। यह सपना इस ओर संकेत करता है कि आपको बहुत जल्द ही धन लाभ, भोजन और खाद्यान्न की प्राप्‍ती, ओर यात्रा को लेकर कोई शुभ समाचार मिल सकता है। शास्त्रों में भी शिव और पार्वती को एक साथ देखना बहुत ही अच्‍छा शगुन माना जाता है। इसके अलावा यदि कुंवारे लोग ऐसा सपना देखें तो ये शीघ्र विवाह का संकेत भी दर्शाता है.

इसे भी पढ़ें –

सपने में सांप दिखना Snake Dream Meaning –

स्वप्न ज्योतिष अनुसार व्यक्ति को सांप के सपने तब आते है जब व्यक्ति को आकस्मिक धन लाभ होने वाला हो. और सपने में यदि कोई सांप फन फैलाए हुए हो और आप उसे पिछे की ओर से देखें तो आपको कोई शुभ समाचार मिल सकता है. यह सपना आपके साथ नाग देवता का आशिर्वाद भी दर्शाता है.

सपने में शिव जी का चांद देखना Moon of Shiva Dream Meaning-

यदि आप अकसर सपने में भगवान शिव जी के सिर पर लगा हुआ चाँद देखते है तो स्वप्न ज्योतिष अनुसार यह सपना ज्ञान का प्रतीक है। यह सपना देखने का अर्थ है कि आप कोई महत्वपूर्ण फ़ैसला ले सकते है। यह फ़ैसला शादी, शिक्षा आदि से संबंधित भी हो सकता है।

सपने में शिव मंदिर देखना Lord Shiva Temple Dream Meaning –

यदि आपको सपने में शिव मंदिर दिखाई दे या आप खुद को शिव मंदिर की ओर जाते हुए देखे तो यह एक शुभ संकेत है. यह किसी पुरानी बीमारी से जल्दी ही निजात मिलने के शुभ संकेत को दर्शाता है. किसी पुरानी बीमारी से परेशान लोग यदि ऐसा सपना देखे तो यह सपना सब कुछ बहुत जल्द ही ठीक हो जाने की ओर संकेत करता है।

FAQ

प्रश्न- सपने में साँप देखने का क्या मतलब है?

उत्तर- सपने में साँप देखना व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होने का संकेत देती है.

Question- What is the meaning of seeing snakes in the dream?

Answer- Seeing snakes in the dream give all the wishes of the person complete.

प्रश्न- सपने में शिवलिंग देखना कैसा होता है?

उत्तर- सपने में शिवलिंग देखना जीवन के दुःख कम होने की ओर इशारा करता है.

Question- What does it mean when you see Shivling in a dream?

Answer- Seeing Shivling in the dream brings happiness in life.

प्रश्न- सपने में शिव पार्वती दिखने का क्या मतलब है?

उत्तर- सपने में शिव पार्वती दिखना एक अच्छा संकेत माना जाता है.

Question- What does it mean to see Shiva Parvati in dream?

Answer- Shiva Parvati is seen as a good sign in the dream.

प्रश्न- सपने में शिव मंदिर दिखना कैसा होता है?

उत्तर- सपने में शिव मंदिर दिखना शुभ संकेत माना जाता है.

Question- How is the Shiv Mandir showing in the dream?

Answer- The Lord Shiva temple seen in the dream auspicious sign in life.

error: