भूलकर भी न लगाएं बालों पर ये 4 चीजें Hair Care tips for long and Thicken Hair

बालों में न करें इन 4 चीजों का इस्तेमाल Hair Care Tips for Long and Healthy Hair

Hair Care tips Hair Care tips लंबे और खूबसूरत बाल हम सभी को पसंद होते है. अधिकतर महिलाये चाहती है कि उनके बाल अधिक लम्बे, सिल्की और घने हो. अपने बालों को ख़ूबसूरत बनाने के लिए हम कई तरह के हेयर प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करते है.

यही नहीं, बल्कि घर पर मौजूद कुछ चीजों का भी प्रयोग करते है. लेकिन इनमे से ही कुछ चीजे ऐसी भी है तो हमारे बालों के लिए लाभकारी होने के बजाए उन्हें नुकसान पहुंचाते है. Hair Care tips जिसके कारण हमे बालों के झड़ने और गंजेपन की समस्या का सामना करना पड़ता है. आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे है जिनका प्रयोग हमे अपने बालों में नहीं करना चाहिए.

इसे भी पढ़ें  – राशिअनुसार जाने साल 2018 का भविष्यफल

बेसन का प्रयोग Do Not Use of Gram Flour Hair Care Tips-

कई लोग अपने बालों को मुलायम बनाने के लिए बेसन का इस्तेमाल करते है जोकि गलत है. जी हाँ, बालों में बेसन लगाने से ड्रैंडर्फ की समस्या पैदा हो सकती है और साथ ही गंजेपन की संभावना भी बढ़ जाती है। Hair Care tips इसलिए अपने बालों में बेसन का प्रयोग करने से पहले किसी एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

बेकिंग सोडा का प्रयोग Do Not Use Baking Soda-

अधिकतर महिलाये बालों को खूबसूरत बनाने के लिए बैंकिंग सोडा का प्रयोग भी करती है. Hair Care tips बैंकिंग सोडा का प्रयोग करने से आपके बालों की चमक गायब हो सकती है.  इसलिए अपने बालों में बेकिंग सोडा का प्रयोग करने से बचे.

आलू का प्रयोग Do Not Use Potato-

यह तो सभी लोग ही जानते होंगे कि आलू एक ब्लीचिंग एजेंट है जो हमारी स्किन के लिए फायदेमंद है. 

लेकिन यह बालों के लिए फायदेमंद नहीं है. जी हाँ, लगातार बालों में आलू का इस्तेमाल करने से आपके बालों का रंग सफेद हो सकता है। Hair Care tips इसलिए बेहतर रहेगा कि आलू का प्रयोग बालों पर करने से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

सिरके का प्रयोग Do Not Use vinegar-

कई लोग अपने बालों में सिरके का इस्तेमाल करते है यदि आप भी यह गलती कर रहे है तो आज से ही सुधार दे. Hair Care tips क्योकि सिरका बालों की ड्राइनेस बढ़ाता है और बालों की चमक को कम कर देता है.

FAQ-

प्रश्न- बालों को तेजी से लम्बा कैसे करे?

उत्तर- बालों को तेजी से लम्बा करने के लिए प्राकर्तिक चीजों को अपनाये.

Question- How to get long hair?

Answer- Use natural things to get long hair.

प्रश्न- बालों की देखभाल का सही तरीका क्या है?

उत्तर- बालों में रोजाना तेल लगाने से बालों की ग्रोथ अच्छी होती है.

Question- What is the right way to take care of hair?

Answer- Applying daily oil in the hair is good for hair growth.

प्रश्न- बालों को लम्बा और मजबूत कैसे बनाये?

उत्तर- नारियल के तेल से बालों की जड़ो में अच्छी तरह से मसाज करें.

Question- How to make hair long and stronger?

Answer- Massage with coconut oil.

प्रश्न- सिल्की बाल कैसे पाए?

उत्तर- निम्बू का प्रयोग कर बालों की चमक बढ़ाई जा सकती है.

Question- How you get silky hair?

Answer- Using the lemon Get silky hair.

error: