जन्माष्टमी के दिन जरूर करें ये 5 उपाए Krishna Janmashtami 2017 Pujan Vidhi

कृष्ण जन्माष्टमी के 5 अचूक उपाय Krishna Janmashtami 2017

Krishna Janmashtami 2017 Pujan VidhiKrishna Janmashtami 2017 Pujan Vidhi- कुछ दिनों के बाद पूरे देश में कृष्ण जन्माष्टमी धूम-धाम से मनाई जाएगी. भादों माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाता है। अपनी मनोकामना को पूर्ण करने के लिए जन्माष्टमी के दिन कुछ उपाय करना काफी शुभ माना जाता है।

जन्माष्टमी के दिन करें ये काम Krishna Janmashtami 2017 Pujan Vidhi-

इस दिन भगवान कृष्ण को प्रसन्न करने से माता लक्ष्मी भी प्रसन्न हो जाती हैं। आज हम आपको ऐसे 5 उपाए बताएँगे जिन्हे कृष्ण जन्माष्टमी के दिन करने से भगवान कृष्ण जल्दी प्रसन्न  होते है और अपने भक्तो की हर मुरात पूरी करते है.धन प्राप्ति के लिए जन्माष्टमी के दिन सुबह स्नान करने के बाद राधा-कृष्ण मंदिर में जाये और भगवान कृष्ण जी को पीले रंग की  माला अर्पित करें.

Krishna Janmashtami 2017 Pujan Vidhi- भगवान श्रीकृष्ण को विष्णु का अवतार माना गया है। इसलिए जन्माष्टमी के दिन दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर भगवान कृष्ण का अभिषेक करें। ऐसा करने से से भगवान कृष्ण के साथ ही माता लक्ष्मी भी प्रसन्न होती है और मन की हर मुराद पूर्ण होती है।

जन्माष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण की विशेष कृपा पाने के लिए सफेद मिठाई, साबुदाने या फिर खीर बनाकर भोग लगाएं और उसमें मिश्री और तुलसी के पत्ते डालें। इस उपाए को करने से भगवान श्रीकृष्ण जी जल्दी ही प्रसन्न हो जाते हैं।

आपके किसी भी काम में किसी भी प्रकार की कोई कोई बाधा न आए इसके लिए जन्माष्टमी Krishna Janmashtami 2017 Pujan Vidhi के दिन श्रीकृष्ण मंदिर में जटा वाला नारियल और 11 बादाम चढ़ाएं।

इसे भी पढ़ें  – राशिअनुसार जाने साल 2018 का भविष्यफल

नौकरी में तरक्की पाने के लिए जन्माष्टमी के दिन खीर बनाकर कन्याओ को खिलाएं। ऐसा करने से भगवान श्री कृष्ण की विशेष कृपा प्राप्त होती है।

FAQ –

प्रश्न- जन्माष्टमी के दिन क्या करें?
उत्तर – जन्माष्टमी के दिन खीर बनाकर कन्याओ को खिलाएं।

प्रश्न- जन्माष्टमी का पर्व कब मनाया जाता है?
उत्तर -भादों माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को यह पर्व मनाया जाता है।

प्रश्न- जन्माष्टमी का त्योहार क्यों मनाया जाता है?
उत्तर -पुराणों के अनुसार कृष्ण भगवान ने भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को जन्म लिया था। इसके बाद से ही इस दिन को लोग कृष्ण जन्माष्टमी के तौर पर मानाने लगे।

Question: Why do we celebrate Janmashtami?
Answer: Janmashtami, the birthday of Lord Krishna is celebrated.According to the Hindu calendar this religious festival is celebrated on the Ashtami of Krishna Paksh or the 8th day of the dark fortnight in the month of Bhadon.

Question: How do you celebrate Janmashtami?
Answer: Janmashtami is the day Lord Krishna was born. People visit Krishna temples on this day. Krishna Janmashtami is an important festival for all Hindus and especially for Krishna devotees as well.

Question: Why the festival of Janmashtami is celebrated?
Answer: According to Puranas, Lord Krishna had born Ashtami of the Krishna side of Bhadrapad. On this day, people started adopting Krishna as Janmashtami.

error: