कूलर की देखभाल सम्बन्धी जरूरी टिप्स cooler care and use easy tips at home

कैसे करे कूलर की देखभाल How To Cooler Care At Home 

कूलर की देखभालगर्मियां शुरू होते ही घरों में कूलर AC का इस्तेमाल भी बढ़ने लगता है तेज गर्मी से राहत पाने के लिए अधिकतर लोग कूलर का प्रयोग करते है. आज बाज़ार में कई तरह के कूलर उपलब्ध है जैसे रूम कूलर,डक्ट कूलर,जम्बो कूलर. अगर आप भी कूलर इस्तेमाल करते हैं तो कूलर की देखभाल और साफ़ सफाई से सम्बंधित कुछ बातें भी आपको अवश्य जाननी चाहिए.

कूलर की देखभाल जरूरी टिप्स Cooler Home Care Tips-  

  • अगर आप कूलर का इस्तेमाल करती है तो इसे हर साल पेंट जरूर करवाए. पेंट कराने से कूलर लम्बे समय तक सुरक्षित रहता है और इसमें जंग भी नहीं लगता है.
  • कूलर को खुले स्थान में कम ही रखना चाहिए और अगर संभव हो सके तो कूलर के ऊपर टीन या शेड डलवाना चाहिए.
  • जब आप कूलर का इस्तेमाल नहीं कर रहे हो तो इसे बंद करके रखें और इसे अच्छी तरह साफ करके और सुखा कर रखें.
  • कूलर का इस्तेमाल ना होने पर इसकी घास को अलग निकाल कर रख दें. ताकि कूलर में धूल मिट्टी ना जैम सके और इससे आपके कूलर की घास भी ठीक रहती है.
  • कूलर बंद करके रखने से पहले इसके पंखे पर तेल लगाकर रखना चाहिए तेल लगाने से जंग नहीं लगता है.
  • कूलर का पम्प इसका इम्पोर्टेन्ट पार्ट होता है आजकल मार्किट में चाइनीज पंप आ गए है ये जल्दी खराब हो जाते है इसीलिए चायनीज पम्प लेने से बचना चाहिए.

राशिअनुसार जाने साल 2018 का भविष्यफल

  • कूलर के पम्प की साफ-सफाई का भी ध्यान रखें कई बार पम्प में गंदगी जमने के कारण भी कूलर में प्रॉब्लम आ सकती है.
  • आमतौर पर कूलर की सर्विसिंग की जरूरत नहीं पड़ती लेकिन कूलर को लंबे समय तक चलाने के लिए बीच-बीच में इसकी सर्विसिंग करवाते रहना चाहिए.
  • गर्मियों में कूलर की घास को कम से कम दो बार जरूर बदलना चाहिए और हमेशा अच्छी क्वालिटी की घास ही कूलर में लगनी चाहिए.
  • कूलर के पंखे की हर साल ग्रीसिंग करवानी चाहिए.
error: