भगवान् श्रीकृष्ण के बारे में कुछ रोचक एवं अद्भुत बातें Interesting and amazing things of Lord Krishna’s

भगवान् श्रीकृष्ण का जीवन परिचय Biography of Lord Krishna

%e0%a4%ad%e0%a4%97%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%8d-%e0%a4%b6%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%95%e0%a5%83%e0%a4%b7%e0%a5%8d%e0%a4%a3-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%9c%e0%a5%80%e0%a4%b5%e0%a4%a8श्रीकृष्ण जी विष्णु जी के अवतार माने जाते है  विष्णु भगवान सर्वपापहारी पवित्र और समस्त मनुष्यों को भोग तथा मोक्ष प्रदान करने वाले प्रमुख देवता हैं. कहा जाता है कि जब भी इस धरती पर राक्षशों के आतंक और असुरों का पाप बढ़ जाता है तब-तब भगवान् विष्णु जी इस धरती पर किसी न किसी रूप में प्रकट होते है और पृथ्वी को पापमुक्त करते है.

ऐसा माना जाता है कि भगवान् विष्णु ने अब तक तेईस अवतार लिए है इन अवतारों में से सबसे महत्वपूर्ण अवतार श्रीराम और श्रीकृष्ण हैं. श्री कृष्ण जी का जन्म यदुवंशी क्षत्रिय कुल में राजा वृष्णि के वंश में हुआ था.

https://youtu.be/wSKzjJVZr7U

भगवान श्रीकृष्ण जी का जन्म Birth of Lord Krishna

भगवान श्रीकृष्ण ने द्वापर के अंत में जन्म लिया था. कृष्ण जी का जन्म 5114 वर्ष पहले भाद्रपद कृष्ण पक्ष की अष्टमी में रात 12 बजकर 12 मिनट पर हुआ था. श्री कृष्णा जी का जन्म अपने मामा कंस के यहाँ कारागार में हुआ था और उन्होंने धरती पर लोगों की रक्षा करने के लिए जन्म लिया था. उनका यह अवतार वैवस्वत मन्वन्तर के अट्ठाईसवें द्वापर में श्रीकृष्ण के रूप में देवकी के गर्भ से मथुरा में हुआ था. इस समय धरती पर पाप बहुत अधिक बढ़ गया था इस कारण उन्होंने धर्म कि रक्षा के लिए जन्म लिया था.

श्रीकृष्ण जी का परिवार family of Sri Krishna

  • कृष्ण जी की माता का नाम- देवकी
  • पिता का नाम- वसुदेव
  • उनके भाई का नाम- बलराम
  • पालक माता पिता- नन्द और यशोदा
  • सौतेली मां का नाम- रोहिणी( बलराम की मां)
  • प्रेमिका- राधा
  • पत्नी- रुक्मणी

कृष्णा जी की बाल लीलाये Baal leelaye

  • ब्रह्मांड के दर्शन
  • संपूर्ण ब्रह्मांड के दर्शन
  • माखनचोरी की लीला
  • पुतना का वध
  • तृणावर्त का वध
  • यमलार्जुन का उद्धार
  • वत्सासुर का वध
  • बकासुर का वध
  • अघासुर का वध
श्री कृष्ण की शिक्षा-दीक्षा Krishna’s upbringing

भगवान श्रीकृष्ण ने वेद और योग की शिक्षा दीक्षा उज्जैन में स्थित महर्षि संदीपनी के आश्रम में ग्रहण की. उस समय उज्जैन को उज्जयिनी व अवंतिका के नाम से जाना जाता था. 

कृष्णा जी की द्वारिका नगरी dwarika nagri

कृष्ण जी ने द्वारिका में 6 महीने से अधिक समय नहीं बिताया, कहा जाता है की यह द्वारिका नगरी भगवान कृष्ण ने गुजरात के समुद्री तट पर अपने पूर्वजों की जमीन पर बसाई थी. इस उजाड़ पड़ी हुई कुशस्थली को को उन्होंने फिर से निर्मित करवाया था.

आठ के अंक का कृष्णा से सम्बन्ध Eight digit  of connection to Krishna

  • जन्म आठवे मनुकाल में
  • देवकी की आठवी संतान
  • जन्म अष्टमी के दिन
  • आठ सबसे प्रसिद्ध नाम नंदलाल, गोपाल, बांके बिहारी, कन्हैया, केशव, श्याम, द्वारिकाधीश और वासुदेव
  • आठ सखियां चन्द्रावली, श्यामा, शैव्या, पद्या, राधा, ललिता, विशाखा और भद्रा.
  • आठ पत्निया रूक्मिणी, जाम्बवंती, सत्यभामा, मित्रवंदा, सत्या, लक्ष्मणा, भद्रा और कालिंदी
  • आठ चिह्न सुदर्शन चक्र, मोर मुकुट, बंसी,पितांभर वस्त्र, पांचजन्य शंख, गाय, कमल का फूल और माखन मिश्री

प्रसिद्ध उपलब्धिया Famous Achievements

  • कंस का वध
  • भौमासुर से युद्ध
  • द्वारिका नगरी का निर्माण
  • गीता उपदेश
  • महाभारत युद्ध

प्रश्न 1. श्रीकृष्ण जी किसके अवतार थे?

उत्तर. श्रीकृष्ण विष्णु जी के अवतार थे.

प्रश्न 2. भगवान श्रीकृष्ण जी का जन्म कब हुआ था?

उत्तर. भगवान श्रीकृष्ण जी का जन्म 5114 वर्ष पहले भाद्रपद कृष्ण पक्ष की अष्टमी में रात 12 बजकर 12 मिनट पर हुआ था.

प्रश्न 3. कृष्ण जी की माता का नाम क्या था ?

उत्तर. कृष्ण जी की माता का नाम देवकी था.

प्रश्न.4. श्री कृष्णा जी के पिता का नाम क्या था?

उत्तर. श्री कृष्णा जी के पिता का नाम वासुदेव था.

प्रश्न 5. भगवान श्रीकृष्ण के पालक माता-पिता कौन थे?

उत्तर. भगवान श्रीकृष्ण के पालक माता-पिता नन्द और यशोदा थे.

प्रश्न. 6. श्री कृष्णा जी की पत्नी का नाम क्या था?

उत्तर. श्री कृष्णा जी की पत्नी का नाम रुक्मणी था.

प्रश्न. 7. राधा कौन थी ?

उत्तर. राधा श्रीकृष्ण की प्रेमिका थी?

error: