लक्ष्मी जी की कृपा पाने के लिए जाने झाड़ू से जुडी कुछ अद्भुत बातें Interesting and amazing things of broom

कैसे पाए लक्ष्मी जी की कृपा How to find the grace of Goddess Laxmi

%e0%a4%95%e0%a5%88%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%8f-%e0%a4%b2%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b7%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a5%80-%e0%a4%9c%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%83%e0%a4%aaझाड़ू को लक्ष्मी जी का प्रतीक मानते है  झाड़ू का हम सभी के जीवन बहुत अधिक प्रभाव पड़ता है. झाड़ू से जुडी कुछ ऐसी आश्चर्यजनक बाते है जो हममें से बहुते से लोग नहीं जानते है. कभी-कभी इंसान के पास हर चीज होने के बावजूद भी घर में सुख शांति नहीं होती है.

हमारे शास्त्रों में झाड़ू को भी महालक्ष्मी जी का स्वरूप माना गया है. झाड़ू से दरिद्रता को घर से बहार किया जाता है  जिससे हर घर के कोने-कोने की सफाई की जाती है.

महालक्ष्मी की कृपा पाने के लिए करें ये आसान उपाय Easy tips to get the grace of Maha lakshmi

  • यदि आप भी महालक्ष्मी जी की कृपा पाना चाहते है तो अपने घर के किसी भी मंदिर में तीन झाड़ू रख आएं यह परंपरा बहुत ही पुरानी है पहले भी लोग अक्सर मंदिरों में झाड़ू दान किया करते थे.
  • मंदिर में झाड़ू सुबह ब्रह्म मुहूर्त में ही रखना फायदेमंद होता है.
  • जब भी आप मंदिर में झाड़ू दान करे तो किसी विशेष दिन ही करे जैसे कोई त्योहार, ज्योतिष के शुभ योग या शुक्रवार को.
  • झाड़ू दान करते समय गुप्त दान करना चाहिए इससे अधिक फायदा होता है.
  • जब भी यह काम करना हो, उसके एक दिन पहले ही बाजार से 3 झाड़ू खरीदकर रख लेने चाहिए.

घर में झाड़ू रखने का सही स्थान Keeping the exact location of the house broom

घर में झाड़ू रखने के लिए भी कुछ स्थान निश्चित किये गए है क्योकि झाड़ू से घर में प्रवेश करने वाली बुरी अथवा नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होती है.

  • झाड़ू को कभी भी खुले स्थान पर नहीं रखना चाहिए इसे हमेशा छिपा कर रखें।
  • झाड़ू को कभी भी भोजन कक्ष में नहीं रखना चाहिए क्योंकि इससे घर में अनाज जल्दी खत्म होने का भय रहता है. साथ ही स्वास्थ्य संबंधी परेसानी भी होती है.
  • यदि आप अपने घर के बाहर रोज रात के समय दरवाजे के सामने झाड़ू रखते हैं तो इससे आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा नहीं आएगी. ऐसा सिर्फ रात को ही करे दिन में इसे सबकी नजरों से छिपा कर रख दे.

झाड़ू से जुडी कुछ शगुन अपशगुन की बातें Some of the things associated with broom

  • कभी भी अगर कोई बच्चा घर में अचानक से झाड़ू लगाने लग जाए तो समझना चाहिए कि घर में अनचाहे मेहमान आने वाले है.
  • झाड़ू पर कभी भी पैर ना लगाए पैर लगाने से लक्ष्मी जी रूठ जाती है.
  • सूर्यास्त के बाद घर में झाड़ू पोंछा कभी न लगाए ऐसा करना अपशगुन माना जाता है.
  • किसी भी जानवरों को झाड़ू से नहीं मारना चाहिए.
  • किसी सदस्य के घर से जाने के बाद तुरंत घर में झाड़ू नहीं लगाना चाहिए.
  • झाड़ू को घर या ऑफिस में कभी भी खड़ा करके नहीं रखे.
  • जब आप नए घर में प्रवेश करे तब नई झाड़ू लेकर ही घर के अंदर प्रवेश करे इससे घर में सुख समृद्धि आती है.
error: