15 अप्रैल से होगा इन राशियों का भाग्योदय Rashifal April 2018 Monthly Horoscope –
Planet Transit Effect 12 Zodiac अप्रैल के महीने ने दस्तक दे दी है महीने के शुरू होते ही गर्मियों का आभास होने लगा है अप्रैल के इस महीने में बहुत सारे गृह अपनी दिशा बदल रहे है ग्रहों के इस परिवर्तन का हम सभी के जीवन पर भी असर पड़ता है ग्रहों का ये परिवर्तन कुछ राशियों के लिए बहुत अच्छा होताहै तो वही कुछ राशियों के लिए यह सामान्य फल देने वाला होता है.
आज हम आपको ऐसी 5 राशियों के बारे में बताएँगे जिन्हें अप्रैल के महीने में ग्रहों के परिवर्तन के कारण बहुत ही फायदा होने वाला है या यह भी कह सकते है की इन राशियों की किस्मत चमकने वाली है और साथ ही बाकी की राशियों के बारे में भी बताएँगे की वो किस तरह से अपने जीवन को सही दिशा देकर लाभ प्राप्त कर सकते है.
मेष राशि Aries Zodiac Horoscope Planet Transit Effect 12 Zodiac –
मेष राशि वाले जातक इस माह काफी एनर्जेटिक महसूस करेंगे अपने दोस्तों के सहयोग से आपका कोई बहुत बड़ा कार्य सम्पन्न होने जा रहा है. साथ ही ये महीना आपकी लव लाइफ के लिए भी बहुत ही बेहतर है आपका मगल मजबूत होने के कारण आपको प्रॉपर्टी के मामलों में बहुत फायदा हो सकता है इस माह आपको आपके अच्छे कार्यो के लिए सम्मानित भी किया जा सकता है. हनुमान जी की आराधना आपके लिए और भी अधिक लाभकारी साबित होगी.
इसे भी पढ़ें –
वृषभ राशि Taurus April Monthly Forecast Prediction –
ग्रहों के इस परिवर्तन के चलते वृषभ राशि के जातक भी इस महीने काफी लाभ प्राप्त करने वाले है. तुला राशि का कोई जातक आपके बहुत काम आ सकता है 15 अप्रैल के बाद आपको कायर्क्षेत्र में काफी लाभ होने वाला है क्योकि आपके धनप्राप्ति के योग बहुत अधिक मजबूत हो रहे है. Planet Transit Effect 12 Zodiac शुक्र की कृपा से आपको धन वैभव और समृद्धि प्राप्त हो सकती है.
मिथुन राशि Gemini Astrology Zodiacs Sign Daily Horoscope –
मिथुन राशि के जातकों के लिए भी अप्रैल का महीना शुभ रहने वाला है आप कोई नया कार्य इस महीने शुरू कर सकते है ये समय आपके बेहद ही अनुकूल है अपने भाइयों से भी आपको सहयोग प्राप्त होगा यदि आप गणेश जी की आराधना करे तो आपको निश्चित ही सफलता प्राप्त होगी 15 अप्रैल के बाद शुक्र के प्रभाव से समय आपके लिए काफी शुभ है.
कर्क राशि Cancer Zodiac Sign Horoscope –
कर्क राशि के जो जातक काफी समय से मानसिक रूप से असामंजस्य की स्थत्ति में थे उनका ये समय अब बदलने जा रहा है स्थति धीरे धीरे अनुकूल होगी अपने दोस्तों के साथ आप कोई ट्रिप प्लान कर सकते है कर्क राशि के जातकों को ससुराल पक्ष से लाभ मिलने वाला है बच्चो की सफलता से आपका मन काफी प्रसन्न होगा मीन और धनु राशि के जातकों का साथ आपके लिए बेहद फायदेमंद रहेगा Planet Transit Effect 12 Zodiac गाय के सेवा करने से आपके सारे कष्ट दूर होंगे 15 अप्रैल के बाद यदि आप बिज़नेस में किसी नए कार्य की योजना बनाएंगे तो आपको काफी लाभ मिलेगा.
सिंह राशि Leo Yearly Forecast Prediction –
सिंह राशि के ऐसे जातक जो मैनेजमेंट के क्षेत्र से जुड़े हुए है उन्हें इस माह नए मौके मिल सकते है. यदि आप आलश्य को खुद पर हावी ना होने दे तो आपको सफलता मिल सकती है. राजनीती से जुड़े लोगो को लाभ मिल सकता है Planet Transit Effect 12 Zodiac 14 अप्रैल तक का महीना आपके लिए काफी संघष का है उसके बाद आपके लिए चीजे खुद बा खुद आसान होती चली जाएंगी सूर्य की उपासना आपके लिए लाभकारी रहेगी.
कन्या राशि Virgo Zodiac Prediction April Month –
कन्या राशि के जातको के लिए ये समय काफी उन्नति का है अप्रैल माह में आपको लाभ ही लाभ मिलने वाला है छात्रों के लिए ये समय सफलता प्राप्ति है फ्रेंड्स के साथ रोमांचक यात्रा पर जा सकते है. इस समय यदि आप अपने बड़े भाई का आशीर्वाद प्राप्त कर ले तो आपके लिए लकी साबित होगा. हरा रंग इस महीने आपके लिए लकी साबित होगा.
तुला राशि Libra April Transit Effect All Zodiacs –
तुला राशि के जातकों के लिए अप्रैल के महीने में लिया गया कोई निर्णय या फैसला आपका भाग्य बदल सकता है कन्या और मिथुन राशि के जातकों के साथ काम करने का आपको मौका मिल सकता है 15 अप्रैल के बाद धनप्राप्ति के बहुत ही मजबूत योग आपकी राशि में बन रहे है.
वृश्चिक राशि Scorpio Astrology Prediction –
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए अप्रैल का महीना शुभ फल लेकर आया है शिक्षा और कॉम्पिटिशन की तैयारी कर रहे जातकों के लिए सफलता के योग बन रहे है एग्जाम या फिर इंटरव्यू के दौरान लाल रंग आपको काफी फायदा पहुंचा सकता है नौकरी कारोबार में सफलता प्राप्त करने के लिए अच्छा समय है.
धनु राशि Sagittarius Horoscope April 2018 –
धनु राशि के जातको के लिए काफी बिजी समय चल रहा है अप्रैल महीने में आपके जीवन में बदलाव होने के योग बन रहे है पार्टनर के साथ घूमने का प्लान आप बना सकते है 15 अप्रैल के बाद आपको अचानक से धनप्राप्ति हो सकती है और आपके मान सम्मान में भी वृद्धि होगी.
मकर राशि Capricorn Daily Prediction –
मकर राशि के जातको के लिए अप्रैल का महीना खुशियों भरा रहने वाला है मिथुन और कन्या राशि के जातकों द्वारं आपको लाभ प्राप्त हो सकता है Planet Transit Effect 12 Zodiac कार्य क्षेत्र में आपको तरक्की प्राप्त हो सकती है देश विदेश की यात्रा हो सकती है इस यात्रा से आप लाभान्वित हो सकते है. अप्रैल का महीना आपके लिए शुभ है.
कुम्भ राशि Aquarius April Month Forecast –
अप्रैल के महीने में कुम्भ राशि के जातकों की अपने किसी पुराने मित्र से मुलाक़ात हो सकती है अपने गुस्से पर आपको थोड़ा कंट्रोल करना होगा 15 अप्रैल के बाद धनप्राप्ति के योग दिख रहे है अपने मन को शांत रखते हुए कार्यों को अंजाम देना आपके लिए फायदेमंद होगा.
मीन राशि Pisces Astrology Zodiacs 2018 –
मीन राशि के स्वामी देवगुरु बृहस्पति है जो मीन राशि के जातकों के आय के साधनो में इस महीने वृद्धि करने वाले है पीला रंग आपके लिए बहुत ही शुभ रहेगा कर्क राशि का साथ आपके लिए लाभदायक होगा. Planet Transit Effect 12 Zodiac छात्रों के लिए ये समय सफलता प्राप्त करने का है इस महीने मीन राशि के जो भी जातक किसी नए कार्य की योजना बना रहे है तो उसे टालने के बजाय अवस्य शुरू करे इससे आपको काफी फायदा होगा अप्रैल महीने में धनप्राप्ति के काफी प्रबल योग बन रहे है.